छत्तीसगढ़
कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गांजा बेचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, मादक पदार्थ और वाहन जब्त

कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कोरबा पुलिस द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई में पुलिस ने गांजा, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन जब्त किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाइन रामपुर एवं थाना कोतवाली कोरबा की टीमों ने अलग-अलग मामलों में यह कार्रवाई की।