Netagiri.in—कोरबा – जिले के कुसमुंडा खदान प्रभावित लगभग ९ गांवों के ग्रामीणों ने कल ७ मई को होने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही है। हालाकि इस बात पर ग्रामीणों में दो मत हैं, जहां एक गुट चुनाव बहिष्कार की बात कर रहा है वहीं अन्य चुनाव में अपनी सहभागिता निभाने की बात कह रहें है। कुसमुंडा प्रबंधन द्वारा आज सोमवार को अधिकारियों की तीन अलग अलग टीम बनाकर खदान से लगे आसपास के गांवों में भेजा गया है, ये सभी अधिकारी ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनते हुए जल्द से जल्द निपटारे की भी बात कह रहें है, साथ ही लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर मतदान करने की अपील भी कर रहें हैं।
आपको बता दें पाली, जटराज सोनपुरी सहित लगभग ९ गांवों के ग्रामीणों ने लंबित रोजगार,बसावट मुआवजा सहित कई समस्याओं को लेकर लोकसभा चुनाव बहिष्कार की बात कही है। कुसमुंडा प्रबंधन के अधिकारियों ने बताया की बीते कुछ वर्षों में इन गांवों से सैकड़ों की संख्या में बेरोजगारों को खदान के ठेका कंपनी में रोजगार सुनिश्चित किया गया है। इसकें अलावा लगभग १०९ लोगों को एसईसीएल में स्थाई विभागीय नौकरी भी प्रदान की गई है। बसावट हेतु सर्वमंगला डंपिंग, बरमपुर डंपिंग,खमरिया ग्राम, सर्वमंगला नगर, की जमीन व्यवस्थित की जा रही हैं। आगे आने वाले समय में पात्र ग्रामीणों के स्थाई नौकरी की प्रक्रिया भी जारी है। जल्द ही खदान प्रभावित ग्रामीणों की समस्या को सुलझा लिया जावेगा। कुसमुंडा क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजीव सिंह ने अपने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व ग्रामीणों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की हैं।