WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाखेलछत्तीसगढ़प्रशासनिकहेल्थ

ड्रग सप्लाई में कोरबा की युवती और महासमुंद का युवक हुआ गिरफ्तार अन्य संलिप्ततों की पुलिस कर रही जांच

Spread the love

Netagiri.in —-रायपुर। कोरियर में पार्सल के माध्यम से ड्रग सप्लाई करने वाले महिला सहित 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी सुनील कुमार वर्मा ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह एनसीबी इंदौर में आसूचना अधिकारी के पद कार्यरत हैं। दिनांक 07.12.2022 को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो, इंदौर के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत रायपुर छत्तीसगढ क्षेत्र में सी- 54 सेक्टर 05 देवेन्द्र नगर, कृषि उपज मण्डी के पास जिला

रायपुर स्थित मारूति कोरियर कंपनी के लिगल हेड राम यादव (अहमदाबाद) द्वारा एक मेल क्षेत्रीय निर्देशक एनसीबी इंदौर की मेल आईडी पर प्राप्त हुआ जिसमें मारूति कोरियर के रायपुर स्थित शाखा में एक पार्सल में संदिग्ध ड्रग होने की संभावना की सूचना प्रदाय की गई। जिस पर एनसीबी, इंदौर के सुनील कुमार वर्मा आसूचना अधिकारी के नेतृत्व में उनकी 04 सदस्यीय टीम रायपुर आकर उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को अवगत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर को एनसीबी, इंदौर टीम के साथ मिलकर आश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर थाना देवेन्द्र नगर, ए.सी.सी.यू. एवं एनसीबी इंदौर की संयुक्त टीम द्वारा मारूति कोरियर कंपनी के सी 54 सेक्टर 05 देवेन्द्र नगर कृषि उपज मंडी रायपुर स्थित शाखा में मैनेजर प्रमोद कुमार पटेल से उक्त संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा एक संदिग्ध पार्सल दिखाया गया जिसे खोलकर देखने पर उसमें एक टी-शर्ट के अंदर एक खाकी रंग के गत्ते के पर 04 पारदर्शी पाॅलीथीन टेप के माध्यम से चिपकाई गई थी जिसमें सफेद क्रिस्टल नुमा पदार्थ होना पाया गया। संदिग्ध पार्सल में रखें संदिग्ध पदार्थ की एनसीबी इंदौर की टीम के पास उपलब्ध ड्रग डिटेक्शन किट के माध्यम से प्रारंभिक जांच की गई जिसमें संदिग्ध मादक पदार्थ के प्रथम दृष्टया अवैध मैथाफेटामाईन ड्रग होना पाया गया। जिस पर संयुक्त टीम के सदस्यों द्वारा पार्सल के जमाकर्ता एवं प्राप्तकर्ता के संबंध में जानकारी संग्रहित करने पर पार्सल जिसमें अवैध पादक पदार्थ मैथाफेटामाईन को छिपाकर रखा गया था को दीप्ति रानी भारद्वाज पुत्री सरिता भारद्वाज निवासी पाली कोरबा छ0ग0 को जमाकर्ता तथा संदिग्ध पार्सल को संदीप कुमार चंद्राकर पुत्र शंकर निवासी महामाया चैक पीढ़ी वार्ड 03 महासमुंद छ0ग0 को प्राप्तकर्ता के रूप में पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनों की पतासाजी करना प्रारंभ करते हुए आरोपी दीप्ति रानी भारद्वाज एवं संदीप कुमार चंद्राकर को माना एयरपोर्ट में पकड़ा गया। पूछताछ करने पर संदीप चन्द्राकर द्वारा बताया गया कि ड्रग को उसके दोस्त मानस निवासी दिल्ली द्वारा उसे दिया गया था जिसे दीप्ति रानी भारद्वाज द्वारा मारूति कोरियर रायपुर में संदीप के नाम से कोरियर किया गया था। जिसे आरेापियान गोवा में प्राप्त कर लेते। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 ग्राम मैथाफेटामाईन ड्रग तथा घटना से संबंधित अल्टो कार क्रमांक सी जी/15/डी डी/5783 जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 206/22 धारा 22, 8 नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से इस चैन में जुड़े अन्य लोगों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है, संलिप्तता पाये जाने वाले अन्य व्यक्तियों के विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

गिरफ्तार आरोपी 01. दीप्ति रानी भारद्वाज पिता सरिता भारद्वाज उम्र 29 साल निवासी पाली कोरबा छ.ग.।

  1. संदीप कुमार चंद्राकर पिता शंकर चंद्राकर उम्र 33 साल निवासी महामाया चौक पीढ़ी वार्ड 03 महासमुंद छ.ग.।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!