WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
छत्तीसगढ़

लेडी हिस्ट्रीशीटर और गुंडों ने दुकानदार को पीटा

Spread the love

रायपुर ,में हिस्ट्रीशीटर महिलाओं और 15-20 गुंडों ने दुकानदार से मारपीट की है। दुकान खाली करवाने बड़ी संख्या में बदमाश शास्त्री बाजार की दुकान में पहुंचे। दुकान में कब्जा जमाने के लिए जबरन अंदर घुसकर विवाद किया। पुलिस के सामने ही धक्का-मुक्की और गाली गलौज की। मामला गोलबाजार इलाके का है।

बताया जा रहा है कि गुरुवार को शाम 7 बजे के करीब छुरा ट्रेडर्स नाम की दुकान में शहर की हिस्ट्रीशीटर महिलाएं पहुंची, जिनके साथ कुछ गुंडे भी थे। वह जबरन दुकान के भीतर घुस गए। सामानों में तोड़फोड़ करने लगे। वारदात का वीडियो भी सामने आया है, जो वायरल हो रहा है।

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पुलिस की मौजूदगी में दुकान के अंदर तोड़फोड़ और सामान फेंका जा रहा है। गुंडे दुकान खाली करवा कर भीतर टायर भरने के लिए लाए थे। दुकान को खाली करवा कर उसके अंदर टायर भरने की तैयारी थी, लेकिन जैसे ही आसपास के लोग इकट्ठे हुए कई बदमाश मौके से भाग निकले।

वारदात में मोनिका सचदेवा और वृद्धि साहू भी शामिल थी, जो रायपुर शहर की हिस्ट्रीशीटर और निगरानी बदमाश हैं। इनके खिलाफ एनडीपीएस और चाकू बाजी की घटनाओं में अपराध दर्ज है। कोतवाली, मौदहापारा जैसे थाना क्षेत्रों में वारदात के बाद पुलिस ने इन्हें कई बार जेल भेजा है।

छुरा ट्रेडर्स के मालिक मनीष छुरा का कहना है कि वे लोग पिछले 40 साल से वहां व्यापार कर रहे हैं। उनका घर दुकान वहीं पर है, लेकिन आज 15 से 20 गुंडों के साथ महिलाएं जबरन दुकान में घुस गईं और बदसलूकी की। उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं गुंडों की बदसलूकी से दहशत में है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!