Netagiri.in—कोरबा कलेक्टर जनदर्शन में आज एक महिला अपने तीन सिकलिगं की बीमारी से ग्रसित बच्चों को लेकर कलेक्टर जनदर्शन में फरियाद लेकर पहुंची सीएसईबी कॉलोनी वार्ड क्रमांक 18 निवासी महिला ने बताया कि पिछले सप्ताह उसका पति किसी महिला को रात में अचानक घर लेकर आया और बच्चे एवं अपनी पत्नी से बताया कि मैंने दूसरी शादी कर ली है इसके बाद पत्नी के हंगामा करने पर उसके पति के द्वारा अपनी पत्नी और बच्चों से मारपीट करते हुए कमरे में बंद करके दूसरी महिला के साथ फरार हो गया है जिसका 1 सप्ताह से कोई पता नहीं है महिला ने इसकी सूचना पुलिस एवं महिला सखी सेंटर को लिखित में की है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है लाचार महिला के सामने अचानक से 3 बच्चों जोकि गंभीर बीमारी से ग्रसित है को छोड़ कर पति के चले जाने से जैसे पहाड़ टूट पड़ा हो महिला अपने ससुराल भी पहुंची थी लेकिन ससुराल वालों ने उल्टा अपनी ही बहू पर यह आरोप लगाया कि तूने मेरे बेटे को मारकर कहीं भगा दिया है महिला ससुराल से भी मदद मिलते ना देख परेशान हो गई और कलेक्टर जनदर्शन में फरियाद
लेकर पहुंची जहां कलेक्टर कोरबा द्वारा बच्चों के इलाज के लिए जिला अस्पताल में व्यवस्था करने की बात कही गई है लेकिन महिला का कहना है कि वह चाहती है कि पुलिस उसके पति को खोज कर लाए ताकि वह उसके तीन बच्चों की इलाज एवं परवरिश की जिम्मेदारी को वह निभाये जिससे बच कर वह भाग गया है महिला ने बताया कि उसका ज्यादा समय बच्चों के सेवा एवं परवरिश में ही लगा रहता है हर दूसरे महीने तीनों बच्चों को प्राइवेट क्लीनिक में ब्लड चेंज कराना पड़ता है जिसमें मायके वालों की मदद से इलाज संभव हो पाता है तीनों बच्चे स्कूल भी जा रहे हैं ऐसे में वह कहीं रोजी मजदूरी के लिए भी जाने में असमर्थ है। हर दूसरे महीने तीनों बच्चों को प्राइवेट क्लीनिक में ब्लड चेंज कराना पड़ता है जिसमें मायके वालों की मदद से इलाज संभव हो पाता है तीनों बच्चे भी अभी 7 से 15 साल के बीच में है ससुराल में उसके ससुर एसईसीएल में कार्यरत थे जो अभी ही रिटायर हुए हैं महिला की ननंद वकील है उसके ससुराल वाले अपने बेटे के तीनों बच्चों को रखने में सक्षम है बावजूद इसके उनके द्वारा किसी तरह की मदद नहीं की जा रही है और ना ही हाल खबर लिया जा रहा खेती-बाड़ी एवं घर परिवार होने के बावजूद भी महिला पति एवं बच्चों के साथ के मकान में रह रही थी उसका पति पावर प्लांट में ठेका मजदूरी में काम कर रहा था लेकिन कई दिनों तक काम के बहाने बाहर रहता था लेकिन महिला को यह भनक नहीं लगी कि उसका पति का संबंध किसी और महिला से है और अब अचानक से इन मुसीबतों के बीच अपनी पत्नी एवं तीन बीमार बच्चों को को छोड़कर उसका पति फरार हो गया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है