WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
राजनीति

कोरबा विधानसभा में सर्वाधिक 24 उम्मीदवार मैदान में

Spread the love

 चुनावी नामांकन का कार्य सोमवार को समाप्त हो गया। आखिरी दिन 50 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। अब तक 85 अभ्यर्थी नामांकन दाखिल कर चुके है। कोरबा विधान सभा के लिए 24 अभ्यर्थियों ने चुनावी समर में जूझने की तैयारी कर ली है। 31 अक्टूबर को स्क्रूटनी के बाद एक व दो नवंबर को अभ्यर्थी नाम वापसी ले सकेंगे। इसके बाद ही प्रत्याशियों की तस्वीर सामने आ सकेगी। बहरहाल कोरबा विधानसभा में अभ्यर्थियों की सर्वाधिक 24 संख्या को देखते हुए मतदान के लिए दो ईव्हीएम लगाने कल संभावना प्रबल हो गई है।

विधानसभा चुनाव में अंतिम दिन नामांकन फार्म भरने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में मंगलवार को प्रमुख राजनैतिक दलो से लेकर निर्दलीय अभ्यर्थियों का तांता लगा रहा। चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए सोमवार को कुल 50 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। मंगलवार 31 अक्टूबर को जमा किये गये नामांकन की स्क्रूटनी यानी जांच होगी। गुरूवार दो नवंबर को नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित होगी। आखिरी दिन विधानसभा रामपुर से 10 कोरबा से 18 कटघोरा से 15 एवं विधानसभा पाली-तानाखार से सात अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किया है। नामांकन प्रक्रिया पूरा होने के बाद अभ्यर्थियाें नाम वापसी को लेकर मान मनौवल का दौर शुरू हो जाएगा।

अब तक भरे जा चुके नामांकन विधानसभाओं में राजनैतिक दलों के बीच त्रिकोणीय व चतुष्कोणी मुकाबला नजर आ रहा है। बहरहाल बताना होगा कि विधानसभा चुनाव में 15 से अधिक प्रत्याशी होने पर दो एवीएम लगानी होेगी। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन उपयोगिता के बाद अब तक जिले के एक भी विधानसभा क्षेत्र में ऐसी स्थिति निर्मित नहीं हुई है। कोरबा क्षेत्र भले ही जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में क्षेत्रफल की दृष्टि से छोटा है किंतु राजनैतिक दांवपेंच की नजरिए प्रदेश भर में इसका दबदबा है।

पहले दिन ही कोरबा के लिए सात अभ्यर्थियाें ने नामांकन लिया था तभी से अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बार अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होेने दो ईव्हीएम की आवश्यकता पड़ सकती है।

मंगलवार को सुबह 11 बजे से चारो विधानसभा के लिए भरे गए नामांकन की स्क्रूटनी शुरू हो जाएगी। नाम निर्देशन पत्र आवश्यक दस्तावेजों की जांच की जाएगी। कमी पाए जाने पर अभ्यर्थियों को दस्तावेज भरने का अवसर दिया जाएगा। बीते वर्ष की तुलना इस बार आनलाइन आवेदन की भी व्यवस्था दी गई थी। इसके बावजूद अधिकांश अभ्यर्थियों ने आफ लाइन आवेदन भरा है। ऐसे में दस्तावेजों की कमी की गुंजाइश बहुत कम नजर आ रही है।

दो से तीन सेट में डाले गए हैं नामांकन

निर्दलीय प्रत्याशियों ने जहां एक मात्र नामांकन दाखिल किया है वहीं बड़े राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों ने दो से तीन सेट में नामांकन पत्र भरा है। नाम वापसी के पहले तक मुख्य राजनैतिक दलों के बी फार्म के आधार पर चुनाव चिन्ह प्रदान किया जाएगा। निर्दलीय प्रत्याशियों को भी चुनाव चिन्ह चुनने के लिए तीन विकल्प दिए जाएंगे। बहरहाल अभी चुनाव चिन्ह के लिए विकल्प तैयार कर लिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!