WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-04-02 at 9.14.13 AM
छत्तीसगढ़

बाबा साहब अंबेडकर जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री देवांगन

Spread the love

कोरबा 15 अप्रैल 2025/वाणिज्य उद्योग व श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री लखन लाल देवांगन की उपस्थिति में कोरबा नगर के घण्टाघर स्थित ओपन थियेटर मैदान में संयुक्त आयोजन समिति द्वारा विश्व रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर की 135वीं जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंत्री श्री देवांगन ने बाबा भीमराव अंबेडकर की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर उन्हें नमन किया। उन्होंने बाबा साहब के जीवन संघर्ष एवं उनकी उपलब्धियों का स्मरण कराते हुए उपस्थित लोगों को जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का देश के संविधान निर्माण में योगदान अमूल्य है।

संविधान के कारण ही देश का हर नागरिक को संवैधानिक अधिकार प्राप्त है। सभी स्वत्रंत रूप से आगे बढ़ रहे है। कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बाबा साहब के सम्मान में संविधान को नतमस्तक होकर प्रणाम करते है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बाबा साहब से जुड़े सभी स्थानों को स्मारक के रूप में विकसित किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में सभी स्थानों में आज समरसता जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहां समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रमुख व्यक्तियों को सम्मानित किया गया है।

श्री देवांगन ने कहा कि कोरबा शहर में के प्रमुख स्थान ओपन थियेटर मैदान का नाम भी बाबा साहब के नाम पर डॉ भीमराव अम्बेडकर ओपन थियेटर मैदान रखा गया है। साथ ही यहां मैदान में बाबा साहब का भव्य मूर्ति की स्थापना भी की गई है। उन्होंने कहा कि शहर के अनेक स्थानों में देश के महापुरुषों की मूर्ति की स्थापना की गई है एवं आगे भी अनेक स्थानों में अन्य महापुरुषों की मूर्ति लगाई जाएगी। जिससे महापुरुषों का गौरव और बढ़े। कार्यक्रम में मंत्री श्री देवांगन ने विदेश में पंथी नृत्य की प्रस्तुति देकर देश का नाम रौशन करने वाली आकांक्षा केसरवानी को सम्मनित किया। इस दौरान श्री यू आर महिलांगे, श्री नारायण कुर्रे, श्री विजय दिवाकर, जय कुमार लहरे, श्री आर डी भारद्वाज, श्री मनीराम जांगड़े सहित संयुक्त आयोजन समिति के सदस्य एवं नगरवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!