Ñetagiri.in—कोरबा। पाली-तानाखार क्षेत्र के विधायक व मुख्यमंत्री अधोसंरचना के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा मोहित राम केरकेट्टा अपने निर्वाचन क्षेत्र में सघन दौरा कर रहे हैं। जनसम्पर्क करने के साथ-साथ विभिन्न आयोजनों में भी वे शिरकत कर रहे हैं। इसी क्रम में जनसम्पर्क कार्यक्रम के तहत श्री केरकेट्टा पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत केराकछार में आयोजित हो रहे कबड्डी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर अपने संबोधन में कहा कि कबड्डी शारीरिक चुस्ती और मानसिक फुर्ती का खेल है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा खेल, खिलाड़ियों और युवाओं के विकास को लेकर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से छत्तीसगढ़ के लोक एवं परंपरागत खेलों को फिर से जीवित करने का काम किया गया है। इन खेल विधाओं में कबड्डी भी प्रमुख तौर पर शामिल है। लोग जो अपने परंपरागत खेलों को भूलते जा रहे थे, आज उन खेलों को बच्चे से लेकर युवा और बुजुर्ग भी उत्साह से खेल रहे हैं और आनंद उठा रहे हैं। विधायक ने कहा कि राज्य में खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए भूपेश बघेल की सरकार प्रतिबद्ध है।
विधायक ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी उपस्थित जनसमूह को अवगत कराते हुए अधिकाधिक लाभ उठाने का आव्हान किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य गणराजसिंह कंवर, जनपद उपाध्यक्ष नवीन सिंह, ग्राम पंचायत केराकछार की सरपंच श्रीमति रामकुमारी टेकाम, डी के आदिले, एकनाथ बंजारे सहित कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।