WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-04-02 at 9.14.13 AM
देश

मोदी का बयान: नसों में अब लहू नहीं, बह रहा है गर्म सिंदूर

Spread the love

बीकानेर।’ ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार बीकानेर में हैं। मोदी ने पाकिस्तान की सीमा के नजदीक देशनोक से देश के 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया और बीकानेर-बांद्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही 26 हजार करोड़ रुपए के अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया। पीएम मोदी ने राम-राम कहकर अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा- पहलगाम हमले के बाद हमने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी थी। तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

22 अप्रैल के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह किए। दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है? आज मैं कहता हूं- जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्‌टी में मिलाया है। पाकिस्तान एक बात भूल गया कि अब मां

भारती का सेवक मोदी यहां सीना तानकर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा है,  ठंडा रहता है, लेकिन मोदी का लहू गर्म है। अब तो माेदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है। पहलगाम में आतंकवादी हमले के पूरे एक महीने होने के बाद मोदी का पाकिस्तान सीमा से लगे बीकानेर जिले के दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

मोदी बीकानेर एयरबेस पर उतरकर सबसे पहले देशनोक मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने करणी माता मंदिर में दर्शन किए। यहां से देशनोक रेलवे स्टेशन पहुंचे। इसके बाद मोदी पलाना स्थित सभास्थल पहुंचे। यहां उनके स्वागत में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सुमित्रा ने प्रधानमंत्री को बैलगाड़ी का मॉडल भेंट किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के पैर छूने की कोशिश की। इतने में मोदी खुद झुक गए और उन्होंने ऐसा करने से मना किया। इसके बाद PM ने खुद महिला को प्रणाम किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!