WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
दुर्ग

मासूम बच्चे को उसकी मां से मिलाया ,दुर्ग पुलिस को मां ने कहा धन्यवाद

Spread the love



▪️3 वर्ष के गुम बच्चा को 1 घंटे के अंदर महिला थाना पुलिस के द्वारा परिजनों से मिलाया ।

▪️बच्चे को वापस पाकर, मां के खुशी का ठिकाना ना रहा, कहा धन्यवाद – दुर्ग पुलिस


दुर्ग, दिनांक 11.01.2024 को शाम लगभग 05:30 बजे एक महिला द्वारा तीन वर्षीय बच्चे को महिला थाने में लाया गया तथा बताया गया कि यह बच्चा अकेला फुटबॉल ग्राउंड के पास सेक्टर 2 भिलाई में रो रहा है। महिला द्वारा महिला थाने प्रभारी वंदिता पाणिकर को बच्चा सौंप गया। जिसके बाद महिला थाना प्रभारी द्वारा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को जानकारी देकर उनके दिशा निर्देश पर घबराए बालक को प्यार दुलार से पूछताछ किया गया, जिस पर 3 वर्षीय बालक जो अपना नाम भी ठीक से नहीं बता पा रहा था उसके तोतली भाषा को समझते हुए महिला थाना प्रभारी द्वारा आसपास पतासाजी की गई बालक द्वारा किसी प्रकार अपना नाम श्याम सुंदर बताया गया। बालक के घर के आसपास के मंदिर दुकान तथा माता-पिता का नाम इत्यादि पूछा गया बालक अपने तोतली भाषा में आधी अधूरी जानकारी दे रहा था जिस पर अनुमान लगाते हुए महिला थाना टीम द्वारा बच्चों को शास्त्री नगर कैंप 1 भिलाई निवासरथ उनके माता-पिता गोपी तिवारी एवं मानसी तिवारी को सकुशल सुपुर्द किया गया तथा बालक इस प्रकार अकेला नही छोड़े जाने की समझाइए दी गई.

गुम बालक की मां मानसी तिवारी सेक्टर 2 रोजी मजदूरी का काम करने आई थी तथा एक दो बार अपने बच्चों को भी साथ लाई थी बच्चें की मां मानसी तिवारी अपने सास को सुपुर्द कर दोपहर काम करने सेक्टर 2 आ गई थी बच्चा अपने मां के काम पर जाने के बाद कैंप 2 से सेक्टर 2 तक पैदल आ गया. महिला थाना प्रभारी द्वारा जब बच्चे को उसके मां-बाप के पास छोड़ गया उस समय गुम बालकः माता-पिता एवं पड़ोसी बच्चों की गुमशुदगी रिपोर्ट लिखाने थाना जा रहे थे रिपोर्ट लिखवाने के पूर्व ही गुम बच्चा मिल जाने पर बच्चें के माता-पिता के खुशियों का ठिकाना नहीं रहा उनके द्वारा पुलिस को बार-बार धन्यवाद दिया जा रहा था।वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर महिला थाना प्रभारी वंदिता पाणिकर द्वारा अपनी टीम के साथ 3 वर्षीय बालक को लगभग डेढ़ 2 घंटे के अंदर परिजनों से मिला दिए जाने से शास्त्री नगर कैंप 1 भिलाई के निवासियों में पुलिस की तत्परता पूर्वक कार्य किए जाने की सराहना करते करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!