WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
रायपुर

नवा रायपुर होगा राममय…सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक सभी चौक चौराहों में 22 तारीख तक बजेगी राम भजन और राम धुन*


*कैबिनेट मंत्री श्री ओ पी चौधरी ने दिये नवा रायपुर अटल नगर में श्री राम जी भक्ति गीत प्रसारण एवं २२ जनवरी को अयोध्या से कार्यक्रम के LIVE प्रसारण के निर्देश*

अयोध्या में २२ जनवरी के भव्य कार्यक्रम की तैयारी हेतु , कैबिनेट मंत्री श्री ओ पी चौधरी ने नवा रायपुर अटल नगर के सभी चौक पर श्री राम जी के भजन एवं भक्ति गीत प्रसारण के निर्देश अटल नगर प्राधिकरण को दिये। उन्होंने आम जानता कि सुविधा एवं आस्था के लिये २२ जनवरी को होने वाले भव्य कार्यक्रम के सीधे प्रसारण नवा रायपुर में लगे बड़े LED स्क्रीन पर भी LIVE दिखाए जाने हेतु सीईओ नवा रायपुर को निर्देशित किया ।
उल्लेखनीय है कि भारत के प्रधान मंत्रिजी श्री नरेंद्र मोदी जी की पहल अन्तर्गत नवा रायपुर स्मार्ट सिटी में 20 चौक / चौराहों पर आम जानता कि सुविधा एवं जानकारी प्रदाय करने हेतु स्पीकर/PA सिस्टम इनस्टॉल किए गए है । इसके अतिरिक्त 7 जगह भव्य / बड़े साइज के LED स्क्रीन भी इनस्टॉल किए गए हैं। श्री ओ पी चौधरी ने नवा रायपुर के लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है, इस से नवा रायपुर के लोगों को अयोध्या में होने वाले भव्य कार्यक्रम से जुड़ने का एक और आसान रास्ता मिलेगा ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!