WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़देशप्रशासनिकरायपुर

छत्तीसगढ़ में खनिज् न्यास से हुये 6 हजार 594 करोड़ के कार्य , अपूर्ण कार्यों की संख्या 62% राशि स्वीकृती में लेट नहीं, फिर भी कार्य अपूर्ण….. जानिए जिलेवार कार्यों की स्थिति…..

 

 

 

Netagiri.in—-रायपुर -कोरबा। जिला खनिज संस्थान (डीएमएफटी)से पूरे प्रदेश में स्वीकृत अधोसंरचनात्मक कार्यों में अपेक्षित गति नहीं आ रही। विभागीय वेबसाईट में अपलोड जानकारी अनुसार प्रदेश के सभी 28 जिलों में 6 हजार 594 करोड़ 88 लाख 50 हजार की लागत से 50 हजार 523 कार्य स्वीकृत हुए हैं। 3 हजार 617 करोड़ 11 लाख 04 हजार रुपए खर्च(व्यय) करने के बाद 18 हजार 288 कार्य ही पूर्ण हो सके। अभी भी 31 हजार 233 (61.79%)कार्य अपूर्ण(प्रगतिरत) हैं।

 

इसमें बात करें सबसे बड़े खनिज राजस्व वाले जिला कोरबा की तो यहां 1 हजार 246 करोड़ 26 लाख 60 हजार की लागत से 3157 कार्य स्वीकृत हुए हैं । 684 करोड़ 18 लाख 96 हजार की बड़ी राशि खर्च करने के बाद इनमें से 1316कार्य ही पूरे सके। अभी भी 1840 (58.28%) कार्य अधूरे हैं। बात करें दूसरे सबसे बड़े माइनिंग वाले जिले दंतेवाड़ा की तो यहां 872 करोड़ 86 लाख 93 हजार की लागत से 5 हजार 221 कार्य स्वीकृत हुए हैं । 434 करोड़ 54 लाख 49 हजार की बड़ी राशि खर्च करने के बाद 2523 कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। 2 हजार 698 (52 %)कार्य अभी भी अधूरे हैं।

 

इन सेक्टर में हुए हैं कार्य

👉पेयजल आपूर्ति

👉पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण उपाय

👉स्वास्थ्य देखभाल

👉शिक्षा

👉कृषि एवं अन्य सम्बद्ध गतिविधियां

👉महिला एवं बाल कल्याण

👉वृद्ध और निशक्तजन के कल्याण

👉कौशल विकास एवं रोजगार

👉स्वच्छता

👉भौतिक अधोसंरचना

👉सिंचाई

👉ऊर्जा और जल विभाजक विकास

👉राज्य सरकार द्वारा समय समय पर निर्देशित अन्य अधोसंरचनात्मक कार्य

👉जनकल्याण के कार्य

👉न्यास निधि के अंर्तगत संपादित की जाने वाली विभिन्न विकास योजनाओं के बनाने और निगरानी के लिए ग्राम सभाओं की क्षमता विकास के लिए प्रशिक्षण

जिलेवार स्थिति

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!