Netagiri.in—कोरबा। कोरबा जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर से लेकर गांव तक आयोजन हुए। भारत माता एवं महापुरुषों को नमन करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई और शान के साथ तिरंगा ध्वज लहराया गया। कहीं सादे तो कहीं समारोहपूर्वक कार्यक्रमों के बीच जिले भर में आयोजन हुए, लेकिन इन सबके बीच ऐसा अनूठा प्रसंग भी सामने आया है जो एकबारगी सरपंच पति के ठेठ छत्तीसगढिय़ा अंदाज को देखकर चेहरे पर मुस्कान ला देता है तो दूसरी तरफ मन यह भी कहता है कि इन्होंने जो भी विनती की है, वह सही है।
दरअसल जिले के करतला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नोनदरहा की सरपंच सरिता राठिया के पति रामनारायण राठिया जो कि सरपंच पति के साथ-साथ शिक्षक का भी दायित्व निभा रहे हैं, आजादी के जश्न के अवसर पर झण्डारोहण कार्यक्रम में उनके अंतर्मन की भावनाएं छलक पड़ी। पूजा-अर्चना करते हुए क्रांतिकारियों शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राजगुरू, सुभाषचंद्र बोस को उल्लेखित कर ईश्वर से गुहार लगाया कि देश के दुश्मनों और भ्रष्टाचार कर नुकसान पहुंचाने वालों को जर-जूड़, खोखी-खांसी और बड़ी-बड़ी बीमारी हो जाए और सबको खत्म कर दे, ऐसी कामनाएं की। सरपंच पति का ठेठ छत्तीसगढ़िया अंदाज वाला यह वीडियो गांव और सोशल मीडिया में खूब वायरल है।