WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-04-02 at 9.14.13 AM
कोरबाछत्तीसगढ़प्रशासनिक

Cyber Crime Analysis and profiling system (CyCAPS) पोर्टल के संचालन संबंधी प्रशिक्षण का पुलिस मुख्यालय में आयोजन

Spread the love

Chattisgarh Korba पुलिस मुख्यालय में दिनांक 21.09.2022 को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (तकनीकी सेवायें ) श्री प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक राजनांदगॉव श्री रामगोपाल गर्ग की उपस्थिति में Cyber Crime Analysis and profiling system (CyCAPS) पोर्टल के संचालन हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। श्री प्रदीप गुप्ता द्वारा अपने उद्बोधन में साइबर अपराध के अत्यधिक वृद्धि के प्रति चिंता व्यक्त करतें हुये इसके निवारण हेतु CyCAPS Portal की सराहना करते हुये प्रशिक्षण में सम्मिलित सभी अधिकारी / कर्मचारियों को पोर्टल में उपलब्ध टूल्स को समझते हुये इसके प्रभावी उपयोग हेतु निर्देशित किया गया। उक्त प्रशिक्षण श्री देवेन्दर सिंह, पुलिस अधीक्षक, स्पेशल सेल, इंटेलीजेंस डिपार्टमेंट तेलंगाना पुलिस के द्वारा दिया गया। श्री सिंह द्वारा बताया गया कि साइबर अपराधियों की ट्रेकिंग एवं धरपकड़ हेतु CyCAPS Portal विकसित किया गया है, जो विभिन्न डेटाबेस जैसे NCRP, Cyber Safe, CCTNS इत्यादि से जुड़ा हुआ है। अतः पोर्टल की मदद से साइबर अपराधियों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जैसे साइबर अपराध / शिकायत की संख्या, साइबर अपराध के हॉटस्पाट, प्रोफाइल, डिवाइस एवं वित्तीय गतिविधियों से जुड़ी जानकारियां एक मंच में उपलब्ध है, जिससे साइबर अपराधियों की धरपकड़ में सहायता प्राप्त होगी। इस हेतु समस्त जिलो का लॉगिन आई.डी. बनाया गया है ताकि जिला स्तर पर समस्त इकाई को पोर्टल का एक्सेस प्राप्त हो सके।

आयोजित प्रशिक्षण में पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (तकनीकी सेवायें) श्री कवि गुप्ता एवं समस्त जिलों के साइबर नोडल अधिकारी एवं साइबर सेल प्रभारी वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित हुये ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!