Netagiri.in—-कोरबा शहर में सिटी सेंटर मॉल में संचालित प्राइवेट कंपनी फ्लोरा मैक्स प्राइवेट कंपनी में आयकर अधिकारी बनकर लूट की अंजाम देने वाले आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों ने दिनदहाड़े अपने आप को आयकर का अधिकारी बताते हुए कंपनी के कर्मचारीयों से पूछताछ करते हुए कंपनी में रखी लगभग ढाई लाख की रकम और पांच लैपटॉप सहित डीवीआर को लेकर चले गए थे लेकिन जब कंपनी के संचालक को यह पता चला कि आईटी टीम के साथ पुलिस की मौजूदगी अनिवार्य होती है तब उससे बात खटकी और उसने पुलिस को सूचना दी मामले में पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को फरार होने से पहले ही शहर के मूड़ापार हेलीपैड के पास से गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें से एक जो मास्टरमाइंड था वह यूपी में एक डिप्टी कलेक्टर का कंप्यूटर ऑपरेटर है जिसका नाम गुलशन तोमर है जिसकी दोस्ती फ्लोरा मैक्स कंपनी के कर्मचारी उज्जवल से थी
पकड़े गए आरोपियों ने मीडिया से चर्चा में बताया कि कंपनी के कर्मचारियों ने जानकारी दी थी कि कंपनी में फर्जी रूप से काम किया जा रहा है और काफी मात्रा में कैश रकम कंपनी कंपनी में मौजूद रहती है इसके बाद मास्टरमाइंड सरगना ने कोरबा के 6 लोगों के साथ मिलकर योजना बनाई और घटना को अंजाम दिया है
वही मामले में पुलिस ने अभी तक प्राइवेट कंपनी के एंप्लाइज जिसकी सांठगांठ से घटना को अंजाम दिया गया उसे आरोपी नहीं बनाया है और आगे जांच कर रही है पुलिस जल्द ही मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है
वही फ्लोरा मैक्स कंपनी के मामले में ग्रामीण क्षेत्रों में काफी चर्चा है कि कंपनी गांव के लोगों को लोन के नाम पर पैसे बांट रही है और उसमें किसी तरह की संदिग्ध गतिविधियां भी की जा रही है कंपनी के एजेंट गांव-गांव में घूम कर लोगों को गाड़ी में बैठा कर बैंक ले जा रहे हैं सूत्रों की माने तो 40000 रकम हितग्राही को दिए जा रहे है उसमें से 8 से ₹10 हजार रुपए ग्रामीण को दिया जा रहा है बाकी रकम 30हजार एजेंट वापस ले ले रहे हैं और लोन खुद भरने की बात कहते हुए ग्रामीणों को चुप रहने की बात की जा रही है बिना मेहनत के 8 से 10 हजार पाकर ग्रामीण भी मामले में शिकायत के लिए आगे नहीं बढ़ रहे हैं चर्चा यह भी है कि ग्रामीण क्षेत्र में घूम रहे एजेंटों के पास भी अचानक से लग्जरी गाड़ियां आ गई है ग्रामीणों में चर्चा यह भी है कि कहीं चिटफट कंपनी की तरह यह जाल बिछा कर ग्रामीणों को ठगने का काम तो नहीं किया जा रहा है हालांकि अभी तक कंपनी के खिलाफ किसी भी तरह की शिकायत नहीं आने के कारण पुलिस ने हाथ नहीं डाला है
हालांकि डकैतों द्वारा लूट गए कंपनी के लैपटॉप पुलिस के पास जप्त थे जिसमें कंपनी के सारे काले चिटृठे उजागर हो सकते हैं
नाम आरोपीगण:-*
01. ओम आनंद पिता अमलेश, उम्र 26 साल, साकिन दर्री पावर सिटी थाना दर्री जिला कोरबा (छ.ग.)
02. गुलशन तोमर पिता विजेन्द्र सिंह उम्र 28 साल सा. लोनी थाना लोनी गजियाबाद (उत्तर प्रदेश)
03. रोहन मण्डल पिता भोला मण्डल उम्र 24 साल साकिन दर्री जयभगवान गली थाना दर्री जिला
04. रामचन्द दलाई पिता प्रताप दलाई उम्र 29 साल साकिन मुड़ापार चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला-कोरबा (छ.ग.)
05. राजू बंजारे पिता स्व. मनीराम उम्र 34 साल साकिन पाड़ीमार डुग्गूपारा थाना बालकोनगर जिला-कोरबा (छ.ग.)
06. हर्ष दास पिता उमेन्द दास उम्र 18 साल साकिन अमरैयापारा चौकी मानिकपुर
07. कृष्णा राजपूत पिता स्व. नवरतन उम्र 27 साल साकिन एसईसीएल सुभाष ब्लॉक
*अप०क0 551/2024 धारा 319 (2), 127(2),310(2),140 (3)+61 बीएनएस*