WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़प्रशासनिकमनोरंजन

चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में पुलिस इलेवन ने कलेक्टर इलेवन को हराया

👉 स्व. केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियाेगिता 2023

👉 13वें दिन रविवार को सेमी फाइनल के 2 मैच, पहला शाम 06.00 बजे बालको इलेवन v/s एसईसीएल कुसमुंडा और दूसरा 08.00 बजे पुलिस इलेवन v/s सीएसईबी पश्चिम, जीतने वाली टीमें खेलेगी फाइनल मैच।

Netagiri.in—कोरबा। कोरबा प्रेस क्लब द्वारा
आयोजित स्व. केशव लाल मेहता स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 के चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में शनिवार को पुलिस इलेवन और कलेक्टर इलेवन के बीच मुकाबला हुआ। कलेक्टर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना। टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट पर 97 रन बनाया। उक्त लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस इलेवन की टीम निर्धारित 9.4 ओवर में 3 विकेट पर101 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही पुलिस इलेवन सेमीफाइनल मैच में पहुंच गई। मैच के बाद विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों, अंपायर द्वय श्री राजेश श्रीवास्तव एवं श्री नितीन चतुर्वेदी, कॉमेंटेटर श्री भुवनेश्वर कश्यप तथा स्कोरर श्री राजकुमार शाह को कोरबा प्रेस क्लब के पदाधिकारियाें एवं सदस्याें के हाथाें पुरस्कार प्रदान किया गया। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पुलिस इलेवन के खिलाड़ी हेराम दिया गया जिन्होंने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किया।
इस दौरान कोरबा प्रेस क्लब के संरक्षक श्री कमलेश यादव, अध्यक्ष श्री राकेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्री विवेक शर्मा, सचिव श्री दिनेश राज, कोषाध्यक्ष श्री रंजन प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य श्री मनोज यादव, स्व. केशव लाल मेहता जी के सुपुत्र द्वय श्री नरेंद्र मेहता एवं श्री राजेंद्र मेहता, प्रेस क्लब के पूर्व सचिव श्री मनोज ठाकुर समेत प्रेस क्लब के सदस्य श्री रफीक मेमन, श्री गोविंद साहू, श्री विजय दुबे, श्री दादू मनहर, श्री श्रवण साहू, श्री संजीत सिन्हा, श्री रमेश राठौर, श्री बृजेश यादव, श्री नागेंद्र श्रीवास, श्री अब्दुल असलम, श्री कैलाश सिंह राजपूत, श्री नीलम पड़वार, श्री अनिल पाठक, श्री दीपक गुप्ता, श्री राजकुमार शाह, श्री तोपचंद बैरागी, श्री राजेश मिश्रा (मिठ्ठू), श्री हीरा राठौर, श्री कृष्णा राठौर, श्री गयानाथ मौर्य, श्री प्रीतम जायसवाल, श्रीमति रेनू जायसवाल, श्री दीपक साहू, श्री अविनाश प्रसाद, श्री विक्की निर्मलकर, श्री जितेंद्र सिंह राजपूत समेत अन्य पत्रकार व शहर के प्रमुखजन मंच पर मौजूद थे।

अंतिम क्वार्टर फ़ाइनल में ये अतिथि हुए शामिल

क्रिक्रेट प्रतियाेगिता के 11वें दिन शुक्रवार काे तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच के अतिथि के रूप में जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कुमार कंवर, सेवानिवृत्त निगम अधिकारी श्री अशोक शर्मा, शिवाजी नगर वार्ड के पार्षद एवं नगर निगम के मेयर इन काउंसिल श्री अनूज जायसवाल शामिल हुए। कोरबा प्रेस क्लब की ओर से सभी सम्माननीय अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया।

👉 स्वर्गीय केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष – 2023 के आगे के मैच

26 फरवरी 2023

  1. सेमी फाइनल
    शाम :- 06:00 बजे
    बालको इलेवन v/s एसईसीएल कुसमुंडा
  2. सेमी फाइनल
    रात :- 08:00 बजे
    पुलिस इलेवन v/s सीएसईबी पश्चिम 27 फरवरी 2023
    फाइनल मैच
    शाम:- 7:00 बजे से

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!