फरवरी माह के विगत 10 दिनों में नारकोटिक्स एक्ट के 18 प्रकरणों में 26 आरोपी गिरफ्तार।
26 गिरफ्तार आरोपियों में से 10 अंतरराज्यीय तश्करी करने वाले आरोपी ।
ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, दिल्ली एवं पंजाब से नशे की सप्लाई करने वाले अंतर्राज्यीय तश्कर गिरफ्तार।
आरोपियों से एमडीएमए ड्रग्स, अफीम, नशीली सिरप/टेबलेट, गांजा, एवं अवैध शराब जप्त।
अवैध शराब बिक्री/सप्लाई/सार्वजनिक स्थान में सेवन करने वाले 300 से अधिक लोगों को किया गया गिरफ्तार ।
अवैध शराब सप्लाई करने वाले 32 से अधिक लोगों को भेजा गया जेल ।
रायपुर में निज़ात अभियान के तहज जारी है लगातार कार्यवाही ।
राज्य शासन ने नशे के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए है। रायपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्यवाही व जागरूकता अभियान, निजात अभियान शुरू किया है जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
रायपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए फरवरी माह में पिछले 10 दिनों में अब तक नशे की सामग्री बिक्री करने वाले 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है एवं उनसे सप्लाई नेटवर्क के संबंध में सघन पूछताछ कर जानकारी एकत्रित की जा रहीं है। साथ ही एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण एवं अपने आसूचना तंत्र के माध्यम से नशे की सामग्री सप्लाई करने वालों पर निगरानी रखीं जा रहीं है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ एवं तकनीकी आसूचना के आधार पर रायपुर में नशे की सामग्री सप्लाई करने वाले 10 अंतर्राज्यीय तस्करों को विभिन्न प्रकरणों में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। ये ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली से नशे की सामग्री रायपुर में सप्लाई करते थे। इनके कब्जे से लगभग 79 किलो 136 ग्राम गांजा, 4.31 ग्राम एम.डी.एम.ए.ड्रग्स, 21 ग्राम अफीम एवं 600 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप जप्त कर रायपुर के विभिन्न थानों में आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।
देवेन्द्र नगर थाना एवं गंज थाना में 02 अलग - अलग मामलों में प्रतिबंधित नशीली कोड़िन सिरप सप्लाई करने वाले कुल 06 आरोपियों को रायपुर से गिरफ्तार किया गया था और इनके पास से 234 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप जप्त किया गया। आरोपियों से गहन पूछताछ एवं तकनीकी विश्लेषण करने पर उनके द्वारा सामाग्री महाराष्ट्र के नागपुर से मंगाना पाया गया। जिस पर विशेष टीम गठित कर तत्काल नागपुर रवाना किया गया जहां आरोपी का पता तलाश कर उसके घर पर रेड कार्यवाही की गई। जहां से आरोपी कमलेश उपाध्याय के कब्जे से कुल 2994 शीशी प्रतिबंधित नशीली कोड़िन सिरप जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी कमलेश उपाध्याय नागपुर में मेडिकल स्टोर का संचालन करता था एवं अवैध रूप से रायपुर के अलग - अलग लोगों को प्रतिबंधित नशीली कोडिन सिरप सप्लाई करता था। कमलेश उपाध्याय से सप्लाई चैन के संबंध में गहन पूछताछ एवं तकनीकी विश्लेषण करने पर उसके द्वारा सामाग्री दिल्ली से मंगाना पाया गया। जिस पर विशेष टीम गठित कर तत्काल दिल्ली रवाना किया गया जहां कई दिनों तक आरोपी का पता तलाश कर उसके भण्डारण एवं सप्लाई के संभावित स्थानों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। जिसके पश्चात सुनिश्चित होने पर आरोपी के दुकान पर रेड कार्यवाही की गई। जिस पर दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-02 एस.डी. शाॅपिंग में स्थित गणेश फार्मा में संदीप भारद्वाज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 600 शीशी प्रतिबंधित नशीली कोड़िन सिरप जप्त कर कार्यवाही किया गया। आरोपी संदीप भारद्वाज दिल्ली का निवासी है एवं मेडिकल होलसेल व्यवसाय की आढ़ में देश के अलग - अलग राज्यों में प्रतिबंधित नशीली सिरप एवं टेबलेट की सप्लाई करता था। आरोपी से प्राप्त दस्तावेज एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार से ज्ञात हुआ है कि संदीप भारद्वाज द्वारा कमलेश भारद्वाज के शिवनाथ मेडिकल स्टोर को 160 पेटी (19200 शीशी) प्रतिबंधित नशीली कोडीन सिरप अवैध रूप से सप्लाई किया गया था। इसके साथ ही आरोपी संदीप भारद्वाज द्वारा अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली सिरप/टैबलेट की बिक्री/सप्लाई महाराष्ट्र, असम, गुवाहाटी एवं नागालैण्ड सहित अन्य राज्यों में भी बड़ी मात्रा में सप्लाई किया जाता था । रायपुर पुलिस द्वारा इस पूरे प्रकरण में प्रतिबंधित नशीली कोड़िन सिरप के सप्लाई नेटवर्क पर कार्यवाही करते हुए 02 अंतर्राज्यीय तस्कर सहित कुल 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 3828 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप कीमती लगभग 7,65,000 रूपये जप्त किया गया।
खमतराई थानाके अपराध क्रमांक 111/2024 के प्रकरण में आरोपी रत्नेश सोनीके विरूद्ध कार्यवाही कर उसके कब्जे से 05 किलो 600 ग्राम गांजा जुमला कीमती लगभग 51,000/- रूपये जप्त किया गया था। आरोपी से रायपुर में गांजा सप्लाई नेटवर्कके संबंध में गहन पूछताछ किया गया। प्राप्त जानकारी एवं आसूचना के तकनीकी विश्लेषण से आरोपी द्वारा सामाग्री धमतरी से मंगाना पाया गया। जिस पर योजनाबद्ध रूप से कार्य करते हुए एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाने की संयुक्त टीम द्वारा 02 दिवस पश्चात रायपुर में गांजा सप्लाई करते हुए आरोपी भागवत साहू एवं सुरेश कुंजाम को गिरफ्तार किया गया एवं उसके कब्जे से कुल 27 किलो 50 गांजा कीमती लगभग 2,70,500/- रूपये जप्त कर कार्यवाही किया गया है। भागवत साहू द्वारा ओड़िशा से गांजा लाकर रायपुर एवं सरहदी जिलों में गांजा की सप्लाई किया जाता था.
थाना सरस्वती नगर के अपराध क्रमाांक 40/23 में आरोपी कंवल जीत सिंह एवं बलराज सिंह निवासी जिला तरनतारन पंजाब को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 104 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती लगभग 10,00,000/- रूपये जप्त किया गया था। मामले में गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर नशे की सामग्री सप्लाई करने वाले की पहचान रूपिंदर सिंह उर्फ पिंदर के रूप में हुई। जिसके बारे में पता तलाश करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपी पाकिस्तान से हेरोईन/चिट्टा एवं पिस्टल की तस्करी करते हुए पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जिस पर माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन रिमाण्ड प्राप्त कर विशेष टीम द्वारा गुरदासपुर पंजाब से लाया गया है एवं अग्रिम कार्यवाही की जा रहीं है।
इसके साथ ही अवैध रूप से शराब का परिवहन/भण्डारण करने तथा सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने/पिलाने वालों के विरूद्ध भी कार्यवाही करते हुए धारा 34(2) आबकारी एक्ट के कुल 31 प्रकरणों में 32 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल लगभग 181 लीटर शराब जप्त की गई, धारा 34(1) आबकारी एक्ट के कुल 65 प्रकरणों में 65 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 194 लीटर शराब जप्त की गई है तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने/पिलाने वालों के विरूद्ध धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कुल 232 प्रकरणों में 238 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 18 लीटर शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध विभन्न थानों में आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
निजात अभियान के तहत रायपुर पुलिस द्वारा नशे की सामग्री सप्लाई करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही जारी रहेगी।