WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
Shichhaकोरबाछत्तीसगढ़

शिक्षक पदोन्नति हेतु काउंसलिंग के लिए बनाई गई टीम के सदस्य एपीसी को लेकर शिक्षकों में आक्रोश, टीम से हटाने और पदोन्नति में हुई गड़बड़ियों जिम्मेदारों के ऊपर कार्यवाही को लेकर करेंगे शिकायत

Netagiri news Chattisgarh शिक्षा विभाग ने एक बार फिर निजी स्वार्थ के लिए कलेक्टर को गुमराह किया है। पदोन्नति हेतु काउंसलिंग के लिए गठित 5 सदस्यीय टीम में बुधवार को निरस्त हुए विसंगतिपूर्ण तरीके से किए जा रहे पदोन्नति ,पदस्थापना प्रक्रिया में चर्चित रहे एपीसी का नाम प्रस्तावित कर शामिल कर दिया है। समय रहते इनको तत्काल टीम से हटाकर योग्य सहायक संचालक को कमेटी में शामिल नहीं किया गया तो निसंदेह आने वाले समय में कोरबा जिला प्रशासन अनियमितताओं के आरोपों से नहीं बच सकेगा। एक बार फिर शिक्षा विभाग की किरकिरी फोन आता है वैसे भी प्रदेश के मुखिया ने पदोन्नति में हुई गड़बड़ी को लेकर जिम्मेदारों के ऊपर कार्यवाही ने बयान जारी किया है ऐसे में कोरबा में हुई अनियमितताओं को लेकर भी कार्यवाही की मांग शिक्षक गण करेंगे

शिक्षा विभाग द्वारा सहायक शिक्षक एलबी को प्रधानपाठक प्राथमिक शाला के 1145 पदों पर दी जा रही पदोन्नति प्रक्रिया विसंगतिपूर्ण एवं लेनदेन की गम्भीर शिकायतें पाए जाने पर बुधवार को कलेक्टर संजीव झा ने पदोन्नति प्रक्रिया निरस्त कर दी थी। गुरुवार को शिक्षक संघ की मांग पर नियमानुसार काउंसलिंग के लिए पदोन्नति हेतु संयुक्त कलेक्टर शिव बैनर्जी की अध्यक्षता में 5 सदस्ययीय टीम गठित कर दी है।इनमें जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज सदस्य सचिव ,जिला मिशन समन्वयक संजय सिंह,एपीसी काजी रूकशार हुसैन सदस्य एवं ईडीएम चिप्स सुश्री शिखा राजपूत तकनीकी सदस्य के तौर पर शामिल की गई हैं। कमेटी में सदस्य काजी रूकशार हुसैन को शामिल किए जाने पर शिक्षक संघ के तमाम व्हाट्सप ग्रुप एवं अन्य सोशल प्लेटफार्म पर तरह तरह की चर्चाएं हैं। काजी
रूकशार हुसैन बुधवार को कलेक्टर श्री झा द्वारा निरस्त की गई सहायक शिक्षकों की प्रधानपाठक प्राथमिक शाला के पदोन्नत्ति पदस्थापना प्रक्रिया में भी शामिल थे। जिसमें वित्तीय लेनदेन के गम्भीर आरोप पीड़ित गर्भवती दिव्यांग महिलाओं ने अप्रत्यक्ष तौर पर लगाए थे। ऐसे में पारदर्शितापूर्ण निर्विवाद तरीके से काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी कराने पांचवे सदस्य को तत्काल कमेटी से हटाया जाना शिक्षकों के हित मे न्यायोचित होगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!