WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
देशराजनीति

संघर्ष का दुसरा नाम सरोज पाण्डे

Spread the love

 

 

netagiri.inकोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे का नाम एक संघर्षशील महिला के रूप में जाना जाता है | राजनीती के क्षेत्र में सफ़लता के शिखर पर पहुंचने वाली सरोज पाण्डे ने अर्श से फर्श तक का सफ़र तय किया है | दुर्ग जिले से राजनीती की शुरुवात करने वाली सुश्री पांडे आज देश की राजनीती में अपना एक अलग मुकाम बना चुकी है ।

कोरबा की पालक सांसद बनने के बाद उन्होंने कोरबा के विकास के लिए लगभग साढ़े 12 करोड़ की राशी दी है | इससे ही पता लगता है की उनकी सोच क्या है और आने वाले समय में सांसद बनने के बाद कोरबा लोकसभा क्षेत्र की विकास की गति क्या होगी |

भाजपा हाई कमान ने सरोज पांडे को कुछ सोच समझ कर उम्मीदवार बनाया है | प्रखर वक्ता और छत्तीसगढ़ की राजनीतिज्ञ का नाम लिम्का गिनीज बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में नाम दर्ज है । उन्होंने एक ही समय में महापौर, विधायक और सांसद का चुनाव दुर्ग से जीता था । उसी के बाद उनकी पहचान अखिल भारतीय स्तर के भाजपा नेताओं के रूप में होने लगी थी । हलाकि उन्हें एक बार पराजय का भी सामना करना पड़ा है, लेकिन उतार चढ़ाव वाली राजनीती में संघर्ष कर उन्होंने अपना मुकाम राष्ट्रीय राजनीती में स्थापित किया |

भाजपा संगठन में महामंत्री महिला मोर्चा प्रमुख, भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री, महाराष्ट्र राज्य की प्रभारी और वर्तमान में पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है | राज्य की किसी महिला नेता को इतना बड़ा पद भाजपा के आलावा किसी भी अन्य पार्टी में नही मिला है, यह उनकी संघर्ष गाथा का परिचायक है |

जो संघर्ष में तप कर कुन्दन बनता है वहीँ अपनी क्षेत्र की जनता का ध्यान रखता है, क्युकी वह जनता की दुःख तकलीफों से वाकिफ होता है | यही सफलता का आने वाले समय में आधार बनेगा | जमीन के कार्यकर्ताओ से सीधा संवाद उनकी जीत की पूंजी होगी, कोरबा उनकी कर्म भूमि बन गई है और अपनी कर्म भूमि को वे निश्चित मुकाम पर ले जाने की ओर अग्रसर है एक नई विकास गाथा कोरबा लोकसभा क्षेत्र में लिखने की तैयारी की जा रही है |

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!