कोरबा। सर्व यादव समाज के प्रांतीय संरक्षक व जिले के वरिष्ठ पत्रकार कमलेश यादव पर लगाए आरोप की सर्व यादव समाज ने निंदा की है। मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के नाम कलेक्टोरेट में सौंपे ज्ञापन में एसआईटी से मामले की जांच कराने मांग की है। सर्व यादव समाज के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रमणी यादव ने कहा कि यादव समाज की एकजुटता व हित में काम करने के साथ बीते चार दशक से कोरबा निवासी कमलेश यादव पत्रकारिता कर रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने अपनी कलम के माध्यम से लोगों को न्याय दिलाने हमेशा प्रयासरत रहे। यादव समाज को आगे ले जाने उनका मार्गदर्शन मिलता रहा है। साथ ही छत्तीसगढ़ के प्रति उनके समर्पण के कारण ही हम सबके बीच प्रिय है। उनके विरूद्ध रायपुर में प्रेस कान्फे्रंस में जो आरोप गुरुचरण सिंह होरा ने लगाए हैं, उनमें सच्चाई नजर नहीं आ रही है। षडयंत्रपूर्वक फंसाने व छवि धूमिल करने कोशिश है। चूंकि बीते दिनों छत्तीसगढ़ में एक सीडी वायरल हुई थी, जिसमें शिकायतकर्ता गुरुचरण सिंह होरा प्रदेश के कई नेताओं के साथ बेहतर संबंध होने का हवाला देकर उनके दबाव बनाने के प्रयास को समझा जा सकता है, ऐसे में एसआईटी से मामले की जांच करायी जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ के जिला संरक्षक केदारनाथ यादव, हार बाई, गीता यादव, कमलनारायण, बीर सिंह, बजरंग यादव, मंगलू राम, गोपाल यादव समेत अन्य मौजूद रहे।