WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
Uncategorized

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यवाही जारी

अवैध रूप से शराब विक्रय करने हेतु परिवहन करते 02 आरोपी को गिरफतार कर भेजा गया जेल

आरोपी से 30 लीटर महुवा शराब एवं एक मोटर सायकल जप्त


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा अवैध जुआ सटटा एवं अवैध शराब के उपर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे जिसके पालन मे श्रीमान अति0पु0अ0 श्री हरीश यादव एंव उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश श्रीवास्तव बलौदाबाजार के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी थाना गिधपुरी श्री नरेश दीवान के कुशल नेतृत्व में धर पकड कार्यवाही हेतु स्टाप रवाना हुआ था कि दिनांक 17-02-2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ती ग्राम रोहँसी तरफ से ग्राम दत्तरेंगी की ओर शराब बिक्री करने हेतु परिवहन करते आ रहा है कि सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के रेड कार्यवाही कर आरोपी 1. मुकेश मारकंडे पिता रामविलाश मारकंडे उम्र 21 साल 2. नकुल मंडले पिता घनश्याम मांडले उम्र 19 साल साकिनान कानाकोट थाना पलारी* को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़े आरोपी से *एक काला रंग के बैग मे 06 पॉलीथिन मे प्रत्येक मे 05-05 लीटर महुवा शराब, जुमला 30 लीटर कीमती 6000 रूपये एवं मोटर सायकल होंडा 125 क्रमांक CG22 v 7797 कीमती 40000 रूपये* को समक्ष गवाहन के वजह सबुत मे जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।

उक्त कार्यवाही मे जगसिंग ठाकुर, देवप्रसाद मल्होत्रा,विजेंद्र निराला का विशेष योगदान रहा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!