netagiri.in—-रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में महिला थाने में पदस्थ टीआई वेदवंती दरियो को सस्पेंड कर दिया गया है। महिला टीआई को 5 जुलाई की देर शाम छत्तीसगढ़ एसीबी की टीम ने महिला शिकायतकर्ता से 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था।
जांच और पूछताछ के बाद टीआई को देर रात गिरफ्तार कर एसीबी की टीम अपने साथ ले गई थी। आज कोर्ट में पेश कर महिला निरीक्षक को रिमांड पर भेज दिया गया है। इस मामले में एसएसपी संतोष सिंह ने आदेश जारी कर निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।