पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा गुम महिला एवम बच्चों के बरामदगी हेतु अभियान चलाया जा रहा है , अभियान के अंतर्गत पुलिस चौकी रामपुर में दर्ज गुम इंसान क्र 105/2022 के गुम महिला को सीहोर मध्यप्रदेश से बरामद किया गया है ।
प्रार्थी कलेश्वर प्रसाद बघेल पिता स्व. राम साईं बघेल उम्र 56 वर्ष साकिन बेदरकोना चौकी रामपुर थाना कोतवाली में दिनांक 23.06.22 को रिपोर्ट दर्ज कराया है कि श्रीमती तुलसी बघेल पति संजय बघेल उम्र 28 वर्ष की अपनी दो बच्चों को छोड़कर बिना बताए कही चली गई है । सूचना पर गुम इंसान क्रमांक 105/ 22 कायम कर पतासाजी में लिया गया तकनीकी आधार पर गुम महिला का विक्रमपुर जिला देवास मध्य प्रदेश में होना पाया गया , जिसे बरामद करने हेतु टीम विक्रमपुर जिला देवास मध्य प्रदेश भेजकर गुम महिला को बरामद किया गया है ।