WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
ShichhaUncategorizedउपलब्धिकोरबाछत्तीसगढ़प्रशासनिक

तिरपाल के नीचे नवीन महाविद्यालय विद्यालय, अव्यवस्था का आलम ऐसा की साफ सफाई को तरस रहा रामपुर विद्यालय परिसर,आज राज्य के विशेष मुख्य अतिथि करेंगे उद्घाटन

Spread the love

कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा अनुसार नवीन महाविद्यालय का संचालन इसी सत्र शुरू होने वाला है इसका उद्घाटन आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष माननीय चरण दास महंत जी के हाथों होना है लेकिन नाम बड़े और दर्शन छोटे की तर्ज पर महाविद्यालय के नाम पर पुरानी बिल्डिंग में रंग रोगन करके तिरपाल से सजा दिया गया है ताकि टपकती छते बच्चों के शिक्षा में अवरोध न पैदा कर पाए अव्यवस्थाओं के बीच नवीन महाविद्यालय का उद्घाटन होना है जबकि यहां पर महाविद्यालय की सौगात एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है लेकिन जब उत्साह और खुशी के बीच लोग महाविद्यालय परिसर में पहुंचेंगे तो यह सरासर उनकी उम्मीदों पर पानी फिरने जैसा होगा

क्योंकि विद्यालय परिसर में ही खंडहर हो चुकी बिल्डिंगे मालवों का ढेर और गंदगी का आलम देखने को मिलेगा है स्कूल परिसर में साथ साज सज्जा के नाम पर जंगली घास फूस मिट्टी के ढेर और कचरो के ढेर देखने को मिलेंगे
स्कूल परिसर में ही बहुत सारे फर्नीचर देखने को मिले जो नए होते हुए भी कबाड़ हो रहे हैं स्मार्ट क्लास के लिए प्रोजेक्टर सप्लाई किए गए थे जो अभी तक व्यवस्थित नहीं हो पाए और कबाड़ हो रहे
ग्राउंड में बिना सेड का मंच है इसके आसपास गंदगी पसरी हुई है और उसके आसपास ही मिट्टी के ढेर भी लगे हुए हैं बच्चों के खेलने के लिए ग्राउंड में साफ सफाई नहीं है


जबकि स्कूल की व्यवस्था और निगरानी के लिए स्कूल शिक्षा प्रबंधन समिति का गठन किया गया है लेकिन यहां समिति भी निष्क्रिय साबित होते दिख रही है
रामपुर विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत रामपुर का यह महाविद्यालय आसपास के बच्चों के लिए वरदान साबित होगा लेकिन इसे सुचारु व्यवस्थित संचालन की जिम्मेदारी जिम्मेदार अधिकारियों की निगरानी में हो तभी इस नवीन महाविद्यालय का स्थानीय बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एवं एक सुखद माहौल में शिक्षा ग्रहण करने का जरिया बन पाएगा


इस मामले में स्कूल शिक्षा समिति के अध्यक्ष का कहना है कि या नवीन विद्यालय का पुरानी बिल्डिंग में संचालन तात्कालिक व्यवस्था है इसके लिए जमीन का आवंटन हुआ है और जल्द ही नई बिल्डिंग का निर्माण कर लिया जाएगा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!