WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-04-02 at 9.14.13 AM
Accidentकोरबाछत्तीसगढ़

ब्रेकिंग कोरबा जिले के कोसा बाड़ी स्थित प्रतिष्ठित हॉस्पिटल NKH में डिलवरी के लिए आई महिला की नवजात सहित मौत, जन्माष्टमी के दिन आने वाली थी घर में खुशियां लेकिन पसर गया मातम मामला पहुंचा पुलिस जांच तक

Spread the love

Chattisgarh Korba 19/8/2022 ___ब्रेकिंग न्यूज़……. कोरबा जिला अंतर्गत कोसाबाड़ी क्षेत्र में जिले के चर्चित बड़े हॉस्पिटल में जिला जांजगीर चांपा के ग्राम कोसमंदा से डिलीवरी के लिए आई हुई महिला और उसके पेट में पाल रहे नवजात शिशु की हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाते ही मौत हो गई कोसाबाड़ी चौक में स्थापित चर्चित बड़े हॉस्पिटल के डॉक्टर की लापरवाही से गलत इंजेक्शन लगाने पर मां बच्चे की मौत हुई है जानकारी के मुताबिक प्रतिष्ठित परिवार की जन्माष्टमी के दिन घर में नवजात शिशु के जन्म को लेकर काफी उत्साहित थे त्यौहार का यह उत्साह मातम में बदल गया बहू नवजात की मौत ने परिवार जनों को झकझोर कर रख दिया है परिवार जनों का आरोप है कि गलत इंजेक्शन लगाने के चलते यह घटना हुई वही मामला इलाज में लापरवाही बरतने का है या कुछ और रामपुर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार साहू का कहना है कि मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!