गौरतलब है कि यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शेरू असलम पर मोपका मे स्थित जमीन में कब्जा करने कि शिकायत सामने आई थी. मामले में एक वीडियो भी वायरल हुआ था, इसमें शेरू असलम द्वारा खुद को युवा कांग्रेस का शहर अध्यक्ष बता कर किसान को धमकी दे रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि शेरू असलम चश्मा लगा कर किसान को दबंगई दिखा रहा है. इसके बाद पीड़ित उमेंद्रराम साहू ने पुलिस थाने में शिकायत की कि शेरू असलम जान से मारने की धमकी दे रहा है.ये मामला सरकंडा थाने के मोपका गांव का है. किसान उमेंद्र साहू और शेरू असलम दोनों ने एक ही जमीन पर अपना दावा पेश किया है.
उमेंद्र साहू ने दावा किया है कि शेरु असलम ने दोनों की जमीन के बीच बने बाउंड्री को तोड़कर अपने जमीन में मिला कर कब्जा कर लिया है. इसके लिए 22 जून को विरोध किया तो शेरू असलम ने जान से मारने की धमकी दी. शेरू ने कहा, ‘मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता क्योंकि मैं कांग्रेस का जिला अध्यक्ष हूं. मामले में किसान उमेंद्र साहू की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शेरू असलम के खिलाफ 506 का मामला दर्ज किया है.