WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
Uncategorized

ओवरलोड वाहन के मालिक ने की आरटीओ उड़नदस्ता टीम से हुज्जतबाजी , उड़न दस्ता टीम ने वाहन मालिक और साथियों के खिलाफ उरगा थाना में की शिकायत

Spread the love

 


netagiri.in___कोरबा आर टी ओ उड़नदस्ता की टीम अपने रूटीन चेकिंग पर निकली हुई थी इसी दौरान टीम की नजर उरगा-भैसमा मार्ग में पावरग्रिड के पास एक गिट्टी ओवरलोड ट्रक ट्रेलर क्रमांक CG12AY 6960 पर पड़ी ,वाहन चालक से दस्तावेज मांगे जाने पर मौके पर उपलब्ध नहीं कराया गया केवल माल की बिल्टी व वजन पर्ची दिखाई गई जिसमें वाहन की पंजीकृत भार क्षमता से 05 टन अतिरिक्त गिट्टी ओवरलोड पाई गई ।

मौके पर वाहन की पंचनामा व जब्ती बनाकर ओवरलोड वाहन को थाने ले जाने के दौरान उक्त वाहन का स्वामी अजय कुमार यादव पिता नारायण यादव एवं वाहन चालक अनिल कुमार यादव पिता भदई राय यादव वैशाली (बिहार) ने अपने 05 अन्य लोगों के साथ उक्त जब्त गाड़ी को रोककर उड़नदस्ता टीम के साथ दबंगई व हुज्जतबाजी करते हुए शासकीय चेकिंग वाहन के ग्लास को तोड़ने लगे व साइड मिरर को तोड़कर ,बलपूर्वक अपने ओवरलोड वाहन को भगा ले गए, उड़नदस्ता की टीम ने उरगा थाने में जाकर उक्त घटना की सूचना एवं प्राथमिकी दर्ज कराई गई है गौरतलब है कि वाहन चालक एवं वाहन स्वामी ने स्वयं ओवरलोड वाहन का संचालन सम्बंधी अपराध किया एवं अपने ओवरलोड जब्तशुदा वाहन को 05 अपने साथियों के साथ मिलकर बलपूर्वक टीम पर हमला कर उक्त वाहन को अपने साथ ले गए एवं उड़नदस्ता टीम पर जबरन लूटपाट करने एवं चालक से मारपीट की झूठी खबर मीडिया में प्रकाशित करवाई है। विगत कुछ दिनों से रेत व गिट्टी के ओवरलोडिंग करनेवाले ऐसे रेत व गिट्टी माफिया दबंगियों द्वारा क्षेत्र में गुंडागर्दी बढ़ गई है। उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार आर टी ओ उड़नदस्ता द्वारा ओवरलोडिंग एवं बिना तिरपाल ढके वाहनों पर सघन कार्यवाही की जा रही है जिसमें कुछ वाहन स्वामी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से दबंगाई गुंडागर्दी हुज्जतबाजी करने में भी नहीं हिचकिचाते हैं

वाहन मालिक एवं उसके साथियों द्वारा उड़न दस्ता टीम से की गई हुज्जतबाजी और धमकी से उड़ान दस्ता के कर्मचारी भयभीत हो गए इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अपने विभाग अधिकारियों को देते हुए मुर्गा थाने में मामले की शिकायत की है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!