कोरबा-चाम्पा मार्ग पर दर्दनाक हादसा: कार में सवार दो युवक घायल, एक की पहचान प्रिंस जायसवाल के रूप में
कोरबा। शुक्रवार की देर रात कोरबा-चाम्पा मार्ग पर ग्राम मड़वारानी के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो युवक घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब कार क्रमांक सीजी 12 बीजे 8005 में सवार होकर दोनों युवक कोरबा की तरफ आ रहे थे। अचानक हुए इस हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोटें आईं।
घायल युवकों में से एक की पहचान प्रिंस जायसवाल, पिता दुर्गा प्रसाद जायसवाल, निवासी पुरानी बस्ती, के रूप में हुई है। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है।
इस दुर्घटना ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या सड़क पर सुरक्षा इंतजाम पर्याप्त हैं और किस कारण से यह हादसा हुआ। पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।