WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
देश

‘ट्रंप बुद्धिमान मगर सुरक्षित नहीं’, पुतिन बोले- अमेरिका में उनके साथ जैसा हुआ; वैसा रूस में डाकू भी नहीं करते

Spread the love

अमेरिका , के अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सुरक्षित नहीं है। यह बयान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दिया है। पुतिन ने कहा कि ट्रंप एक बुद्धिमान व्यक्ति हैं। सतर्क हैं। मगर वे अब भी सुरक्षित नहीं हैं। पुतिन ने कहा कि पिछले कुछ समय में डोनाल्ड ट्रंप पर हर तरह के हमले किए गए हैं।

मुझे लगता है कि ट्रंप सब समझते हैं। पुतिन ने कहा कि अमेरिका में ट्रंप के साथ जैसा किया गया है, वैसा रूसी गैंगस्टर भी अपने दुश्मन के साथ नहीं करते हैं। रूस में अक्सर यह कहा जाता है कि दुश्मन के परिवार पर हमला नहीं करना है। मगर ट्रंप के मामले में उनके परिवार और बच्चों तक को निशाना बनाया गया।

कजाकिस्तान की अपनी राजकीय यात्रा के बाद पुतिन ने एक संबोधन में डोनाल्ड ट्रंप को बुद्धिमान और अनुभवी नेता बताया। जब पुतिन से पूछा गया कि मौजूदा बाइडन प्रशासन ने यूक्रेन को अमेरिकी मिसाइल इस्तेमाल करने की अनुमति दी है। क्या इसका असर ट्रंप प्रशासन से रिश्ते बनाने पर पड़ेगा? इस पर पुतिन ने कहा कि संभव है कि बाइडन प्रशासन भविष्य के लिए अतिरिक्त कठिनाइयों को पैदा करना चाहता हो।

पुतिन ने कहा कि रूस आने वाले ट्रंप प्रशासन के साथ बातचीत को तैयार है। उन्होंने कहा कि जहां तक मैं कल्पना कर सकता हूं… नवनिर्वाचित राष्ट्रपति एक बुद्धिमान और पहले से ही काफी अनुभवी व्यक्ति हैं। मुझे लगता है कि वे इसका समाधान निकाल लेंगे।चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर दो बार हमला हुआ।

उनको जान से मारने की कोशिश की गई। अब पुतिन ने भी ट्रंप की सुरक्षा पर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ट्रंप के खिलाफ संघर्ष के बिल्कुल असभ्य साधनों का इस्तेमाल किया गया। यहां तक ​​कि उनकी हत्या का प्रयास भी किया गया। वैसे मेरी राय में वह (ट्रंप) अब भी सुरक्षित नहीं हैं।

पुतिन ने कहा कि मुझे सबसे अधिक आश्चर्य तब हुआ जब अमेरिकी चुनाव अभियान के दौरान राजनीतिक विरोधियों ने ट्रंप के परिवार और बच्चों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि रूस में तो डाकू भी ऐसे तरीके नहीं अपनाते हैं। डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद अमेरिका मीडिया ने पुतिन के साथ बातचीत का दावा किया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने पुतिन से फोन पर बात की है। हालांकि बाद में रूस ने इन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!