WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़प्रशासनिक

डाॅ.२यामा प्रसाद मुखर्जी, ताप विद्युत गृह के दो कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त

Spread the love

netagiri.in – छ.रा.वि.उत्पा.कं.मर्या. डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह से माह फरवरी-2024 में वरिष्ठ पर्यवेक्षक सुखीदास महंत एवं कनिष्ठ पर्यवेक्षक देवेन्द्र कुमार वर्मा कोरबा पूर्व संयंत्र से अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति हुये। कर्मचारी के सम्मान में समारोह का आयोजन प्रशासनिक भवन के कान्फ्रेन्स हाल में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में संयंत्र के मुख्या कार्यपालक निदेशक (उत्पा.), डाॅ. हेमंत सचदेव एवं अति. मुख्य अभियंता – अंजना कुजुर, राजेश्वरी रावत, संजीव कंसल एवं एल.एन.सूर्यवंशी के आतिथ्य में तथा इस कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी गण, युनियन के पदाधिकारीगण एवं सेवा निवृत्त हो रहे अधिकारी/कर्मचारी के परिवारजनो कि उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक एवं मंचस्थ विशिष्ट अतिथिगण ;अति.मुख्य अभियंताओद्ध द्वारा सेवानिवृत्ति कर्मी को पुष्पगुच्छ, प्रशस्ति पत्र एवं कलाई घड़ी, से सम्मानित कर विदाई दी गई।

डाॅ. सचदेव ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी की सेवाओं का उल्लेख करते हुये कहा कि सेवानिवृŸा हो रहे सुखीदास महंत एवं देवेन्द्र कुमार वर्मा आपने अपने कार्य को निष्ठा एवं लगन से करते हुये हमारे संयंत्र की सेवा की है। उन्होने कहा आपका अनुभव, अनुशासन एवं संयंत्र में कार्य करने की शैली सैदव हम सभी को अविस्मरणीय रहेगी। इस अवसर पर अंजना कुजुर, राजेश्वरी रावत, संजीव कंसल एवं एल.एन. सूर्यवंशी अति.मुख्य अभियंताओ ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों कों अपनी २ाुभकामनाए प्रेषित की एवं उनके कार्यकाल की प्रसंशा करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपने सेवाकाल का अनुभव भी साझा किया।
कार्यपालन अभियंता पन्नालाल साहू द्वारा कार्यक्रम का संचालन एवं सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों का संक्षिप्त परिचय का उल्लेख किया गया। अभार प्रदर्शन अधी. अभियंता (मा.संसा.) देवीशंकर राय, के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रसायनज्ञ सह वरि. कल्याण अधिकारी गोवर्धन सिदार, एस.के. डेविड, महिपाल कैवर्त एवं राजकुमार केंवट का सहयोग सराहनीय रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!