Netagiri.in—Renu jaiswal –कोरबा जिले के गोढी स्थित राखड़ डैम के प्रभावित ग्रामीणों ने आज डीएसपीएम कोरबा पूर्व के विरोध में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर युवा ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं पंडरीपानी ,गोढी बेंदरकोना तीनों गांव के राखड़ डेम से प्रभावित स्थानीय ग्रामीणों ने रोजगार एवं स्थानीय मूलभूत समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा था
जिसकी सुनवाई नहीं होने पर आज ग्रामीण उग्र हो गए और गोढी स्थित राखड़ डेम की ओर जाने वाली गाड़ियों को रोक कर विरोध किया जा रहा है मौके पर पहुंचे डीएसपीएम के अधिकारी बातचीत करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं इतना ही नहीं ग्रामीणों ने डीएसपीएम के अधिकारियों की मिली भगत से पाइपलाइन की चोरी, बिना गाड़ियों के पर्ची काटने, और राखड को जहां-तहां किसानों की जमीन एवं रोड के किनारे नियम विरुद्ध राखड़ फेंकने के आरोप भी लगाए हैं