दंतेवाड़ा में पोलिंग बूथ पर मतदाताओं का तिलक लगाकर हो रहा स्वागत
छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव के लिए आज सुबह से मतदान शुरू हो गया है। दंतेवाड़ा में सुबह सात बजे से मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की भीड़ लग रही है। मतदान करने आने वाले मतदाताओं का पोलिंग बूथ के गेट पर ही स्वागत किया जा रहा है। दीदीयां तिलक लगाकर इनका स्वागत कर रही हैं।
दंतेवाड़ा में 273 मतदाता केंद्रों में 155 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। कई जगह पहली बार पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है। चप्पे-चप्पे में जवान तैनात हैं। दंतेवाड़ा में अभी तक कहीं से भी कोई अप्रिय समाचार प्राप्त नहीं हुआ है।
दंतेवाड़ा में नक्सली चुनौती के बीच मतदान जारी है। जवानों को एक दिन पहले ही नक्सल क्षेत्रो में भेज दिया गया था। जवानों के हौसला बढ़ाने पूरी रात पुलिस के अधिकारी भी उनसे मिलने पहुंचे और हौसला बढ़ाया।