छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीराजनीतिव्यापार
परसा कोल ब्लॉक छत्तीसगढ़ सरकार एक्शन में, वन स्वीकृति निरस्त करने केंद्र सरकार को लिखा पत्र के पत्र में क्या लिखा
Netagiri news रायपुर —- परसा कोयला खदान की वन स्वीकृति रद्द करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है। पत्र में लिखा गया है कि हसदेव अरण्य कोयला खदान में व्यापक जन विरोध के चलते कानून
व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो गई है। व्यापक लोकहित को दृष्टिगत रखते हुए परसा खुली खदान परियोजना में पत्र के माध्यम से जारी वन भूमि व्यपर्वतन स्वीकृति को निरस्त करने संबंध में उचित कार्रवाई करने आग्रह किया गया है।