पंचायत के विकास का पैसा जब ठेकेदार लगे हड़पने तो विधायक मोहित राम केरकेट्टा आए सामने,कहा जनता के हित का पैसा ठेकेदार नहीं दबा पाएंगे, दुर्भावनावस सिटिंग विधायक मोहित केरकेट्टा की छवि की जा रही धूमिल, …….मुझ पर लगाए जा रहे बेबुनियाद आरोपों से मुझे फर्क नहीं पड़ता मैं नेता नहीं सेवक हूं…….विधायक मोहित राम केरकेट्टा
कोरबा जिले के पाली-तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा जमीनी स्तर के नेता है और वर्तमान में उनकी टिकट भी लगभग टाइम मानी जा रही लेकिन विरोधीयों द्वारा उनकी टिकट दावेदारी को प्रभावित करने के लिए कई तरह के अनर्गल आरोप सोशल मीडिया के जरिए वायरल किये जा रहे हैं। पिछले दिनों वायरल एक वीडियो के मामले में कुछ घण्टे बाद ही ग्रामीण ने सच सामने लाकर विधायक पर लगे आरोपों को झुठला दिया। इसके बाद भी विरोधी मानसिकता के लोग शांत न बैठकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। इनमें शामिल पौड़ी उपरोड़ा के सुनील अग्रवाल ने भी विधायक पर कई गंभीर लगाए लेकिन उनकी फर्जी अनर्गल शिकायतों की सच्चाई के पीछे विधायक की जनसेवा और निष्ठा पूर्ण भावना का दुष्प्रभाव बताएया जा रहा है
दरअसल विधायक के करीबियों ने बताया कि सुनील अग्रवाल द्वारा अपने जीजा के नाम से निर्माण सामग्री दिलाने ग्राम पंचायत केसलपुर में सीसी रोड निर्माण कार्य की चेक राशि दो लाख चालीस हजार रुपए तथा ग्राम पंचायत पोड़ीगोसाई के आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य की चेक राशि दो लाख पचास हजार रुपए तथा ग्राम पंचायत बनखेता में सीसी रोड पुलिया निर्माण के 7 लाख रुपए के चेक राशि आहरण करने के बाद 2021 – 22 से सरपंचों को घुमाया जा रहा है। इस कारण से पंचायत के निर्माण कार्य लटके पड़े हैं। आक्रोशित होकर क्षेत्र क्रमांक 16 के जनपद सदस्य तथा ग्राम पंचायत, केसलपुर,पोड़ी गोसाई, बनखेता के सरपंचों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्यवाही की माँग की है।
आरोपों पर पाली-तानाखार विधायक मोहितराम ने कहा है कि पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में कुछ भ्रष्ट ठेकेदार जो मनमानी नहीं कर पा रहे ऐसे ठेकेदारों द्वारा भोले-भाले आदिवासी भईयो को गुमराह करके ऐसे कृत्यों को अंजाम दिया जा रहा है। मेरे द्वारा मना करने पर की जनहित के मामलों में ठेकेदारों की मनमानी नहीं चल पाएगी ऐसे में उल्टा मुझे ही बदनाम करने की साजिश की जा रही है लेकिन मैं नेता नहीं सेवक हूं मेरे क्षेत्र में किसी भी ठेकेदार को आमजनों को ठगने नहीं दिया जाएगा,उनके ऊपर सदैव कार्यवाही करवाया जाएगा।