WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
राजनीति

बिलासपुर जिले में महिला मतदाताओं की रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका

Spread the love

छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को जब दूसरे चरण का मतदान होगा, उसमें हमारा बिलासपुर जिला भी शामिल रहेगा। बिलासपुर जिले के अंतर्गत आने वाली छह विधानसभा सीटों में इस बार कुछ अलग ही नजारा देखने को मिलेगा। मतदान से लेकर चुनाव परिणाम के आधी आबादी की धमक दिखाई देगी। जिले में पुरुषों की बराबरी महिला मतदाता करती दिखेंगी।

जिला निर्वाचन कार्यालय के आंकड़ों पर नजर डालें तो बिलासपुर जिले की सभी छह विधानसभा सीटों में पुरुष मतदाताओं की संख्या सात लाख 10 हजार है। महिला मतदाताओं की संख्या पर गौर करें सात लाख दो हजार। पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाता मात्र आठ हजार पीछे हैं। विधानसभा चुनाव में महिला मतदाताओं की प्रभावी भूमिका को देखते हुए सत्ता व विपक्षी दल के रणनीतिकार भी इसी अंदाज में चुनाव को संचालित कर रहे हैं। पुरुषों पर तो फोकस है साथ ही महिला वोटरों पर विशेष नजर रखी जा रही है। चुनाव प्रचार में इसका असर भी दिखाई देने लगा है। प्रचारकों की टीम में सत्ताधारी दल की ओर से महिला कांग्रेस और विपक्षी दल की ओर से महिला मोर्चा अग्रणी भूमिका में नजर आ रही है।

स्मृति ईरानी सभा के पीछे कारण भी यही

राज्य में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से तकरीबन दो महीने पहले प्रदेश भाजपा ने दो महत्वपूर्ण मुद्दों को राज्य सरकार को घेरा। राजधानी रायपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले बेरोजगारी भत्ता को लेकर आंदोलन चलाया। इसके बाद न्यायधानी में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध को मुद्दा बनाते हुए प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। इसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की सभा हुई थी। इसके बाद ही यह माना जा रहा था कि विपक्षी दल के रणनीतिकारों की नजर में आधी आबादी के मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिशें तेज होंगी।

विधानसभा पुरुष महिला कुल मतदता

  • मस्तूरी 1,54,327 1,50,560 30,5001
  • बेलतरा 125554 122625 24,8,213
  • बिलासपुर 12,3,948 126558 250534
  • बिल्हा 101409 100421 201835
  • तखतपुर 123373 120039 243413
  • कोटा 82166 82658 164527

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!