कोरबा,,,,चाइल्ड पोर्नग्राफी की आंच अब छत्तीसगढ़ तक पहुंच गयी है। देर शाम CBI की टीम ने कोरबा के दर्री जोन के सुमेधा इलाके में जमनीपाली निवासी छत्रपाल सिंह कंवर के विरुद्ध चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के आरोप में आईटी एक्ट 2000 की धारा 67 बी एवं आईपीसी की धारा 120 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है घर पर छापेमारी की है। स्थानीय नेता का इलेक्ट्रानिक्स समान की दुकान ही बताई जा रही है। दुकान से काफी मात्रा में गैजेट्स और वीडियो क्लिप्स आदि जब्त किये गये हैं। कोरबा सहित देश के कुल 77 जगहों पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है।
पूरा मामला इंटरनेट पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी (चाइल्ड पोर्नोग्राफी) रैकेट चला रहे अपराधियों की तलाश से जुड़ा है। CBI ने मंगलवार को देश में 14 राज्यों में 77 स्थानों पर छापा मारा। इसमें छत्तीसगढ़ का कोरबा भी शामिल था। जांच एजेंसी ने आरोपियों के ठिकानों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल और लैपटॉप जब्त किए हैं।सीबीआई के प्रवक्ता आरसी जोशी के मुताबिक मध्यप्रदेश समेत देश के 14 राज्यों में यह छापेमारे की गई है। इस में कई अहम दस्तावेज और आपत्तिजनक सामग्री सीबीआइ को मिली है। तलाशी का दौर जारी है
जानकारी के मुताबिक आज सुबह ही कोरबा सीबीआई की टीम पहुंची थी, लेकिन छापेमारी की कार्रवाई शाम में शुरू हुई। ये कार्रवाई इतनी गुप्त रखी गयी थी, कि स्थानीय पुलिस तक को जानकारी नहीं मिल पायी। इधर छत्तीसगढ़ में हुई इस छापेमारी के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में इस मामले को लेकर सीबीआई छापेमारी कर सकती है।
यहां पड़ा है छापा
CBI का यह छापा देश भर में 77 स्थानों पर पड़ा। इसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कोंच (जालौन), मऊ, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, नोएडा, झांसी, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर में पड़े। गुजरात के जूनागढ़, भावनगर, जामनगर, पंजाब के संगरूर, मलेरकोटला, होशियारपुर और पटियाला में कार्रवाई हुई है। बिहार के पटना, सीवान, हरियाणा के यमुना नगर, पानीपत, सिरसा और हिसार भी छापे की जद में आए हैं। ओडिशा के भद्रक, जाजापुर, ढेंकानाल और तमिलनाडु के तिरुवलुरे, कोयंबटूर, नमक्कल, सेलम और तिरुवन्नामलाई में भी छापे पड़े हैं। राजस्थान के अजमेर, जयपुर, झुंझुनू, नागौर, मध्य प्रदेश के ग्वालियर, महाराष्ट्र के जलगांव, सलवाड़, धुले, छत्तीसगढ़ के कोरबा और हिमाचल प्रदेश के सोलन में भी CBI पहुंची है।