WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़हेल्थ

तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस के संबंध में यह जानकारी जानना जरूरी है, क्या है लक्षण और कैसे रहें सावधान

Spread the love

कोरोना अलर्ट कोरोना वायरस के लक्षण आम सर्दी-जुकाम से इतने मिलते-जुलते हैं कि इनमें फर्क समझना भी मुश्किल है. हालांकि एक नई रिपोर्ट में कोरोना वायरस के बिल्कुल नए लक्षण बताए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना संक्रमण होने पर मरीज की प्लेटलेट्स अचानक से गिर जाती हैं और उसे बहुत ज्यादा थकावट महसूस होने लगती है. जबकि बुखार और सांस में तकलीफ जैसे लक्षण बाद में उभरते हैं. इन शुरुआती लक्षणों को इग्नोर करना घातक साबित हो सकता है.

थर्ड वेव में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में किस प्रकार के लक्षण सामने आ रहे हैं?
​​​​​

नवंबर के बाद मिल रहे मरीजों में सर्दी, जुकाम, बदन दर्द और कमजोरी के लक्षण के अलावा कुछ मरीजों में पेट दर्द, डायरिया की भी शिकायतें आ रही हैं। सेकंड वेव में कोरोना मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होती थी, लेकिन इस बार थर्ड वेव में यह लक्षण देखने को नहीं मिल रहे हैं।

थर्ड वेव में किस उम्र के मरीजों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण मिल रहा?

अभी तक सबसे ज्यादा 50 से कम उम्र के संक्रमित मिले हैं। इनमें ज्यादातर 12 से 35 वर्ष की उम्र के मरीज हैं। इस बार बुजुर्गों में संक्रमण कम देखने को मिल रहा है। जिन बुजुर्गों की ट्रैवल हिस्ट्री है, वही संक्रमित मिले हैं।

पॉजिटिव मरीज कितने दिन में कोरोना संक्रमण से रिकवर हो रहे हैं? क्या दिक्कतें आ रही हैं?

संक्रमित मरीजों को ठीक होने में 7 से 10 दिन का समय लग रहा है। वहीं, कोरोना के तीव्र लक्षण 3 दिन में ही खत्म हो रहे हैं। इसके बाद हल्के लक्षण रहते हैं, जो 10 दिनों में पूरी तरह खत्म हो रहे हैं। मरीजों में सबसे ज्यादा शरीर में कमजोरी आने की दिक्कत आ रही है। हालांकि, इस बार अब तक मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ रही है।

दूसरी और अब तीसरी लहर में मिल रहे मरीजों में क्या अंतर सामने आ रहा है?

तीसरी लहर में संक्रमण की रफ्तार बहुत तेज है। कम समय में डबलिंग रेट देखने को मिल रहा है। अभी और केस बढ़ेंगे। हालांकि, इसमें गंभीर मरीजों की संख्या कम है, लेकिन आने वाले समय में क्या परिणाम होंगे, यह तो समय के साथ पता चलेगा। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण की रफ्तार कम थी। हालांकि, उस दौरान गंभीर संक्रमित मरीज ज्यादा मिल रहे थे। दूसरी लहर में आया डेल्टा संक्रमण पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में सांस की तकलीफ वाले मरीजों में डेल्टा संक्रमण होने की आशंका है।

तो फिर क्या करना चाहिए?

बचाव के लिए लोगों को पहले ही तरह ही हमेशा मास्क का उपयोग, समय-समय पर हाथ सैनिटाइज करना चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना चाहिए। कोरोना के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराना चाहिए। वहीं, बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी प्रशासन को देनी चाहिए। इससे संक्रमण फैलने से रोका जा सकता है।

इम्युनिटी बढ़ाने के लिए क्या करें?

संक्रमण से बचने के लिए लोगों को इम्युनिटी लेवल मेंटेन करना चाहिए। इसके लिए लोग ताजे फल और सब्जियों का सेवन करें। विटामिन-सी की मात्रा जिन चीजों में ज्यादा होती है जैसे, टमाटर, संतरा और आंवले आदि का सेवन करें। वहीं, विटामिन-डी की ज्यादा मात्रा वाले पपीता जैसे फल व सब्जी का सेवन करें। विटामिन-सी और विटामिन-डी कोरोना समेत अन्य संक्रमण से बचाव करता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!