WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
Uncategorizedकोरबाक्राइमछत्तीसगढ़

नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी उच्च न्यायालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 5,50000 ठग लिए अब पुलिस के गिरफ्त में

Spread the love

आरोपी अपने आप को vice president human Rights pro & anti corruption organisation (Govt.of India) korba (cg) होना बताया

आरोपी सुनील दास पिता साहेब दास उम्र 21 वर्ष निवासी तराईडाड सोनगुड़ा थाना बालकों ज़िला कोरबा गिरफ़्तार

छत्तीसगढ़ कोरबा 16 अगस्त 2021 भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्गनिर्देशन में कीर्तन राठोर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरब cspसाहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी विजय चेलक के नेतृत्व में आज दिनांक को उच्च न्यायालय में नौकरी दिलाने के नाम पर फ़र्ज़ी नियुक्ति पर देने वाले गिरफ़्तार

दिनांक 15.08.2021 को प्रार्थिया गनेशी कँवर पति दीपक कँवर उम्र 28 वर्ष निवासी तुमान थाना उरगा को आरोपी सुनील महंत वर्ष 2020 अगस्त महीना में हाई कोर्ट बिलासपुर में भृत्य के पद पर विकेंसी निकलने की जानकारी मोबाइल के माध्यम से दिया तब प्रार्थिया अपने पति दीपक कँवर , भाई मधुसूदन कँवर के नौकरी के लिए सुनील दास से सम्पर्क करने पर एक व्यक्ति के लिए 5 लाख रुपये लगेंगे बोला फिर अभी प्रति व्यक्ति के 1.50 , 1.50 लाख रुपये शुरू में लगेगा फिर आगे की प्रक्रिया होगा बोलने पर तत्काल नगद 300000 लाख रुपये आरोपी को देने पर अलग अलग 6.50000 लाख रुपये दिये जो दिनांक 09.03.2021 को दो नौकरी भर्ती लेटर उच्च न्यायालय के नाम से जारी पत्र एक दीपक कँवर दूसरा मधुसूदन कँवर के नाम पर जो उच्च न्यायालय में पता करने लेटर फ़र्ज़ी निकला प्रार्थिया अपने पैसा वापस माँगा तो 400000 लाख रुपये वापस कर शेष 5.50000 लाख रुपये नही देने अपने साथ नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी होने पर तत्काल थाना उरगा में अपराध क्रमांक 368/2021 धारा 420 ipc क़ायम कर आरोपी सुनील दास पिता साहेब दास उम्र 21 वर्ष को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय चेलक सउनि राकेश गुप्ता , प्र. आ. अवधेश यादव , आ . तस्लीम आरिफ़ , पुष्पेंद्र राठोर राजू लहरे , राहुल का सराहनीय भूमिका रही

उच्च न्यायालय में नौकरी लगाने के नाम पर साडे ₹500000 की धोखाधड़ी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!