नई दिल्ली प्रियंका चतुर्वेदी और डोला सेन के अलावा सोमवार को निलंबित किए गए सांसदों में एलाराम करीम (सीपीएम), कांग्रेस की फूलो देवी नेताम, छाया वर्मा, आर बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन, अखिलेश प्रसाद सिंह, भाकपा के बिनॉय विश्वम, टीएमसी के शांता छेत्री और शिवसेना के अनिल देसाई शामिल हैं.
नई दिल्ली. राज्यसभा ने अपने शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Shiv Sena MP Priyanka Chaturvedi) और तृणमूल सांसद डोला सेन (Trinamool MP Dola Sen) सहित अपने 12 सदस्यों को मौजूदा सत्र के बाकी बचे दिनों के लिए निलंबित कर दिया है. इनके खिलाफ सदन के मानसून सत्र में अनुशासनहीनता के आरोप में यह कार्रवाई की गई है.
प्रियंका चतुर्वेदी और डोला सेन के अलावा सोमवार को निलंबित किए गए सांसदों में एलाराम करीम (सीपीएम), कांग्रेस की फूलो देवी नेताम, छाया वर्मा, आर बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन, अखिलेश प्रसाद सिंह, भाकपा के बिनॉय विश्वम, टीएमसी के शांता छेत्री और शिवसेना के अनिल देसाई शामिल हैं.
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, सदन में हमारा पक्ष नहीं सुना गया
राज्यसभा से निलंबन को लेकर सांसद प्रियंका चतुर्वेदी काफी नाराज दिखीं और उन्होंने कहा कि सदन में उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया गया. शिवसेना सांसद ने कहा, “जिला कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक, एक आरोपी को वहां भी सुना जाता है, उनके लिए वकील भी उपलब्ध कराए जाते हैं, कभी-कभी सरकारी अधिकारियों को उनका पक्ष लेने के लिए भेजा जाता है. यहां हमारा पक्ष नहीं लिया गया.”