रायपुर 16 अक्टूबर 2021 :रायपुर से एक ब्लास्ट की खबर आ रही है। ये ब्लास्ट रायपुर रेलवे स्टेशन पर हुआ है। इस घटना में CRPF के जवान घायल हुए है। हादसा डेटोनेटर के फटने से हुआ है। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब साढ़े 6 बजे रायपुर स्टेशन पर ये हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक CRPF के जवान डेटोनेटर को एक बोगी से दूसरे बोगी में ले जा रहे थे, उसी दौरान ये ब्लास्ट हो गया, इस घटना में 6 जवान जख्मी हो गये। घायल जवान को रायपुर के नरायणा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सीआरपीएफ की 211 बटालियन के जवान स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे। तभी ग्रेनेड डमी कारतूस बॉक्स में रखा था सामान ट्रेन की बोगी में रखते ही फट गया।.हवालदार विकास चौहान को ज्यादा चोट आने से अस्पताल में भर्ती कराया गया है….जवान का इलाज अभी चल रहा है, सभी की स्थिति अभी सामान्य है। घायल जवानों में चवन विकास लक्ष्मण, रमेश लाल, रविंद्र कर, सुशील, दिनेश कुमार पैकरा के नाम शामिल हैं।
रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि…
आज सुबह 6:30 बजे झारसुगुड़ा से जम्मू तवी जा रही सीआरपीएफ की स्पेशल ट्रेन जो की प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी थी जिसमें तीन कंपनी की शिफ़्टिंग हो रही थी, सामान लोडिंग के दौरान इगनाइटर सेट और एसडी कार्तिज जो की ट्यूब लॉन्चिंग में यूज होता है, का एक बॉक्स लोडिंग के दौरान SPL ट्रेन के बोगी NO 9 के गेट के पास हाथ से छूट गया जिससे छोटा ब्लास्ट हुआ जिससे 6 जवान घायल हुए थे जिनमें से एक हेड कांस्टेबल चौहान को नारायणा हॉस्पिटल में एडमिट किया है शेष जवान फर्स्ट देकर ट्रेन के साथ रवाना हो गए