छत्तीसगढ़ कोरबा :-श्यांग थाना क्षेत्र के मांड नदी में स्नान करने गया एक ग्रामीण नदी में डूब गया।जिसकी जानकारी परिजनों ने श्यांग पुलिस को दी है। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से डूबे ग्रामीण की तलाश शुरू कर दी है बहुत खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल सका।बताया जा रहा है जिलगा निवासी सुशील कुमार पिता अबीर सिंह उम्र 40 वर्ष नदी किनारे मवेशियों को चराने गया था दोपहर में खाना खाने से पहले नदी में नहाने गया था।फिर लौट के नही आया।
रेस्क्यू और गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी
ग्रामीण की मांड नदी में डूबने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने गोताखोरों के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया गया 48 घंटे चले अभियान के बाद भी ग्रामीण का कोई पता नहीं चल सका। रेस्क्यू और गोताखोरों की टीम में
पीला बाबू सिदार जिला कमांडर, मनोज कुमार, लव कुमार, प्रेम कंवर, तिहार सिंह, गेंदलाल ,सुधीर लहरे, हरिश चंद, संत यादव,आदि तलाश में जुटे हैं।