कोरबा जिले में शासन के आदेशों की अवहेलना, प्रदेश भर में मनायें जा रहे पारंपरिक पोला त्यौहार में मनमाने ढंग से कार्यालय खोलकर किये जा रहे विकास कार्यों के अनुमोदन….
Netagiri.in—-कोरबा जिले में शासन के आदेशों की हो रही अवहेलना, शासकीय छुट्टी के आदेश होने के बावजूद जनपद कोरबा में महिला जनप्रतिनिधियों को बुलाकर जनपद कार्यालय कोरबा में ली जा रही बैठक, एक और जहां सुबह के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी आज अपने निवास स्थान पर महिलाओं को बुलाकर पोला त्यौहार की खुशियां उनके साथ मना रहे हैं उनका सम्मान कर रहे हैं ऐसे में जनपद सीईओ कार्यालय में महिला जनप्रतिनिधियों को बुलाकर उनके त्यौहार मैं व्यवधान पैदा कर दिया गया है बताया जा रहा है कि जनपद विकास निधि के विकास कार्यों के अनुमोदन संबंधित बैठक को अंजाम दिया जा रहा है क्या अनुमोदन इतना जरूरी था कि शासन के आदेश जिसमें पारंपरिक त्यौहार जिस की बड़े हर्षोल्लास से प्रदेश घर में मनाया जा रहा है इस त्यौहार मनाने हेतु अवकाश दिया गया है उसकी अवहेलना की गई और मन माने ढंग से बिना शासन की अनुमति के बैठक लिया जा रहा है जिसमें कर्मचारियों का भी शोषण हो रहा है