SDOP कटघोरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे, TI पसान नवीन देवांगन और टीम थाना पसान पहुचें ग्रामीणों के बीच
जिला मुख्यालय से 110 किलोमीटर दूर थाना पसान में जनमित्र अभियान के तहत लगाई गई पुलिस चौपाल
लोगों को अंधविश्वास, नशामुक्ति, सामाजिक कुरीतियाँ, महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगों, वरिष्ठजनों के विरुद्ध अपराध, साइबर ठगी, आबकारी, MV एक्ट, NDPS और SC/ST से सम्बंधित अपराधों पर जागरूक किया गया।
क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित महिलाओं, प्रबुद्धजनों और आम ग्रामीणों ने लिया भाग।
कोरबा पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल सर द्वारा लगातार अपराधों के रोकथाम, नियंत्रण और कानून व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियो, गुंडा, बदमाशों, तश्करो, संगठित, असंगठित गिरोहों और समाज विरोधी शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाहियों के उपरांत उनके मार्गदर्शन में कोरबा जिले के ग्रामीण अंचल और दूरस्थ अरण्य क्षेत्रों में सरल, सहज और भोले भाले ग्रामीणजन को अज्ञानता वश विभिन्न अंधविश्वास, साइबर ठग, टोनही प्रथा, भावावेश और नशे के स्थिति में घटने वाले अपराध, महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगों, वरिष्ठजनों, SC/ST पर घटित होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक किया जा रहा है
इसी कड़ी में आज SDOP कटघोरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे, TI पसान नवीन देवांगन SDOP कार्यालय व थाना स्टाफ द्वारा “पुलिस जन मित्र कार्यक्रम” के तहत ग्राम पसान में “पुलिस चौपाल” लगाकर लोगों की समस्या जानने का प्रयास किया गया वही थानों में दर्ज होने वाले सामान्य व गंभीर अपराधों और प्रतिबन्धक कार्यवाहियों के बारे में विस्तार से जानकारियाँ प्रदान की गई
इस दौरान वर्तमान में सर्प (साँप) काटने पर झाड़फूंक में समय गँवाने के बजाय त्वरित हॉस्पिटल पहुँचने, कुत्ता काटने पर ओझे लोगों की जड़ी बूटी के बजाय वैक्सीन लगवाने, मलेरिया, टाइफाइड आदि के दौरान झाड़ फुक टोना टोटका के संदेह में किसी महिला पुरुष को “टोनही” होने के संदेह में आपराधिक घटना करने जैसे उद्धरण को समझाते हुए “टोनही प्रतारणा अधिनियम” के बारे मे विस्तार से समझाया गया।
विदित हो कि ग्रामीण और अरण्य क्षेत्रों में टोनही प्रतारणा के कई मामले समय समय पर थाना में दर्ज हो रहे है इसके बाउजूद गांवों में अनजाने वश प्रचलित किसी को भी टोनही होने के संदेह में गाली गलौज, मारपीट और गंभीर घटना तक कर दी जाती है। अतः इस अंधविश्वास और सामाजिक कुरीति को दूर करना अत्यंत आवश्यक है।
इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में घटने वाली वित्तीय अपराध, चिटफंड और अन्य कंपनियों लोक लुभावने प्रलोभन और लालच देकर जनता की खून पसीने और गाढ़ी कमाई को ठगने के सम्बंध आगाह करते हुए समझाइस दी गयी । गांवो में पालतू पशु पक्षियों की चोरी आदि के सम्बंध में सतर्क करते हुए उन्हें जागरूक किया गया।
शराब और अन्य नशे का सेवन कर कई प्रकार की घटित होने वाली अपराधों के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए शराव सेवन कर वाहन, आसपास का माहौल खराब करने वाले सख्त कार्यवाही किये जाने के सम्बंध में ग्रामीण जनो को बताया गया।
अंत मे उपस्थित ग्रामीणों ने कोरबा पुलिस को अत्यंत महत्व पूर्ण जानकारी प्रदाय करने पर आभार व्यक्त किया इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष,विभिन्न ग्रामों से आये हुए सरपंच, सचिव, पटेल, कोटवार, ग्राम प्रतिनिधि, महिलाएं, प्रबुद्धगण और आमजन अधिकाधिक संख्या में उपस्थित थे।