सत्ता पक्ष के मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों के बीच जुबानी जंग
छत्तीसगढ़ कोरबा 17 अगस्त 2021 कोरबा । पूर्व गृहमंत्री रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने नरूआ ,गरूआ ,घुरवा एवं बाड़ी (एनजीजीबी )के तहत कोरबा जिले में कराए जा रहे गौठान निर्माण के कार्यों में 14वें एवं 15वें वित्त मद की केंद्रीय राशि का उपयोग कर पंचायतों के संवैधानिक अधिकारों के हनन का गम्भीर आरोप लगाया।
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में पूर्व गृहमंत्री के इस आरोप पर जहाँ अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं था वहीं बैठक में ही सत्ता पक्ष के मंत्रियों ,सांसदों व विधायकों से टकराहट की स्थिति निर्मित हो गई।
मंगलवार को जिला पँचायत कोरबा में सांसद ज्योत्सना महंत की अध्यक्षता में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में यह नजारा देख सभी दंग रह गए। 14वें एवं 15 वें वित्त की केंद्रीय मद की राशि पंचायतों के विकास कार्यों के लिए आबंटित की जाती है लेकिन इस राशि को पंचायतों को व्यय करने की मनाही कर प्रशासन द्वारा एनजीजीबी के तहत तैयार किए जा रहे 250 से अधिक गोठानों के निर्माण में व्यय किया जा रहा है। जिससे पंचायतों में अन्य विकास कार्य नहीं हो रहे। इस मुद्दे को लेकर बैठक शुरू होते ही पूर्व गृहमंत्री व रामपुर विधायक ननकीराम कंवर जिला प्रशासन व सत्ता पक्ष पर हमलावर हो गए। उन्होंने जैसे ही जिला प्रशासन के अधिकारियों से सीधे इसका जबाव पूछा राजस्व मंत्री ,व अन्य सदस्य के साथ जुबानी जंग शुरू हो गई। पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि पंचायतों को एक तो कोरोना काल में राज्य सरकार बजट जारी नहीं कर रही ऊपर से केंद्रीय मद की राशि उनसे छीनी जा रही है । अधिकारी पंचायतों की राशि का कैसे अन्य कार्यों में उपयोग करवा सकते हैं। ये अनावश्यक दबाव व मनमानी है। बैठक में केंद्रीय योजनाओं से संबंधित निर्धारित एजेंडे की समीक्षा की जाएगी। बैठक में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मध्यान्ह भोजन योजना, आदि केंद्रीय योजनाओं की प्रगति समीक्षा की की गई।अधूरे पीएम आवास ,मनरेगा के अधूरे कार्यों ,सड़क दुर्घटना सहित अन्य कार्यों को आगामी बैठक से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, पाली तानखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, महापौर राज किशोर प्रसाद, सहित सभी जनपद पंचायतों के अध्यक्ष तथा नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष सदस्य रूप में शामिल हुए। बैठक में केंद्रीय योजनाओं से संबंधित निर्धारित एजेंडे की समीक्षा की जाएगी। बैठक में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मध्यान्ह भोजन योजना, आदि केंद्रीय योजनाओं की प्रगति समीक्षा की की गई।अधूरे पीएम आवास ,मनरेगा के अधूरे कार्यों ,सड़क दुर्घटना सहित अन्य कार्यों को आगामी बैठक से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।