- छत्तीसगढ़ कोरबा 31 अगस्त 2021 भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के महामंत्री अजय कुमार कंवर ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखा है कि उनके आदेश पर प्रत्येक गांव में रोका छेका का अभियान काफी उल्लास के साथ मनाया गया था, लेकिन अफसोस जनक बात है की गांव के पशुओं को गौठान में रहने के लिए केवल दिन में समय दिया जाता है. रात में उन्हें बाहर निकाल दिया जाता है जिसके कारण खरीफ के इस मौसम में किसानों के खेतों में पशुओं का डेरा रहता हैं तथा धान के फसल को नुकसान पहुंचाया जाता हैंं जिससे किसानों को हानि उठानी पड़ रही है साथ ही साथ
पशुओं के रात में आवारा घूमते हुए सड़कों पर भी अपना डेरा जमा दिया जाता है जिससे सड़क दुर्घटनाओं में जान माल की बहुत हानि होती हैं।
अजय कुमार कंवर ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि का गौठान में सभी पशुओं के लिए रात्रि विश्राम करने तथा उनके लिए चारा की व्यवस्था करने हेतु सकारात्मक कदम उठाए जिससे रात्रि में किसानों के फसलों को नुकसान होने से और सड़क दुर्घटना होने से बचाया जा सके।