Chattisgarh kanker 17/8/2022 ‘___कांकेर पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में बडी सफलता हासिल किया है,,, पकडे गए आरोपी अन्तर्राजीय गांजे के तस्करी में है माहिर,,पुलिस ने आरोपियो के पास से एक एक्सयुव्ही कार से 02 क्विंटल 21 किलो गांजा जप्त किया है,,,पकडे गए गांजे की अन्तर्राजीय कीमत 22 लाख 10 हजार रुपएं बताई जा रही ,,,,आरोपी कार में नबंर प्लेट बदलकर पुलिस को देते थे चकमा,,,,पुलिस ने आरोपियों के पास से यूपी, छग, एमपी राज्य के चार नंबर प्लेट भी बरामद किया है,,,पकडे गए तीनो आरोपी उपेन्द्र सिंह, सचिन कुमार, गजेन्द्र सिंह यूपी के मथूरा के रहने वाले है,,,आरोपी उडीसा से कार में गांजे लेकर मथुरा में तस्करी करते थे,,,,तीनो आरोपी गांजे के तस्करी में बहुत पहले से लिप्त है जो कई बार पुलिस के हाथो से बच निकले है,,, उडीसा के गांजे तस्कर को पकडने कांकेर से पुलिस की टीम रावाना हो गई है,,,पुलिस ने तीनो आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।