Chattisgarh Korba छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शराब का दुष्प्रभाव देखने को मिला है जहां 19 वर्षीय युवक ने गांव की ही 3 बच्चों की मां एक महिला का कत्ल कर दिया आरोपी ने मृतक महिला के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी जान ले ली मामला जिले के पसान थाना क्षेत्र के गांव रामपुर के धमधमा का है 9 सितंबर की रात यह वारदात हुई जहां मृतक महिला का पति किसी काम से बाहर गया हुआ था घर में महिला एवं उसके तीन मासूम बच्चे थे रात में आरोपी समारु गोंड महिला के घर पहुंचा था और महिला के साथ मिलकर दोनों ने शराब का सेवन किया इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और युवक ने महिला की जान ले ली और मृतक महिला की निर्वस्त्र लाश को दूसरे पड़ोसी के आंगन में घसीट कर छोड़ आया वारदात के वक्त आरोपी ने महिला के बच्चों को घर के अंदर बंद कर दिया था सुबह जब गांव वालों को घटना की जानकारी हुई तो वह मृतक महिला के घर पहुंचे जहां बच्चों को दरवाजा खोलकर बाहर निकाला गया और मामले की जानकारी मृतक महिला के पति एवं पुलिस को दी गई मामले में कोरबा एसपी संतोष सिंह के निर्देश पर तत्काल टीम बनाते हुए थाना पसान पुलिस ने बच्चों के दिए बयान के अनुसार आरोपी समारु गोंड को चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है
Related Articles
कोरबा –थाना कुसमुण्डा द्वारा की गई कार्यवाही।* थाना कुसमुंडा के द्वारा 18 नग विभिन्न कंपनीयों का बैटरियों कीमत लगभग 1,00,000 रुपये को किया गया जप्त
March 8, 2024
IAS ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में आईएएस के पद बढ़े… अब प्रदेश में कुल 202 पद होंगे, देखिए राजपत्र
February 22, 2023