WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-04-02 at 9.14.13 AM
कोरबाक्राइमछत्तीसगढ़

अजब लूट की गजब कहानी जानिए राजगामार पुलिस की जुबानी लूट के बाद भी एक पीड़ित को लुटेरों ने रात भर बनाए रखा बंधक करते रहे मारपीट मामला लूट का या कुछ और। ????

Spread the love

Chattisgarh Korba विवरण :- प्रार्थी जितेंद्र कुमार वैष्णव पिता विमल कुमार बैरागी 28 साल निवासी सक्ती नगर गेवरा प्रोजेक्ट दीपका के द्वारा दिनाक 10/9/22 को चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह अपने दोस्त सुरेंद्र राठौर और कांति प्रसाद पाण्डे के साथ दवाई लेने भुलसीडीह गया था जहा से रात्रि 10/30 बजे वापस घर आ रहे थे कि भुलसीडीह हाउसिंग बोर्ड के पहले पुलिया के पास पहुचे ही थे कि एक महिला ने हाथ देकर इशारा कर रुकने के लिये बोला तब ये लोग रुक गये तभी 2 आदमी डंडा लेकर आये और ताबड़तोड़ मारने लगे और कांति प्रसाद के पास रखा एक नग मोबाइल ,जितेंद्र के पास रखा 5000 रुपये , एटीएम कार्ड ,आधार कार्ड ,सुरेंद्र के पास रखा 1000 रुपये को लूट लिए तथा डर से भागते समय कांति प्रसाद वही पर छूट गया है ।

मामले मे पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के आदेश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के पर्यवेक्षण में आरोपीगणों की गिरफ्तारी एवं लूटी गई संपत्ति बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया ।
विवेचना दौरान पाया गया कि आरोपीगण द्वारा कांति प्रशाद पाण्डे को रात्रि 4 बजे तक अपने कब्जे में रख कर काफी मारपीट किया है जिसे इलाज हेतू जिला अस्पताल कोरबा में भर्ती किया गया एवं आरोपी राधेलाल के कब्जे से उक्त संपत्ति बरामद किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है , आरोपी जशराम अगरिया एवं सुशीला अगरिया फ़रार है । जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी रजगामार सुरेश कुमार जोगी आरक्षक , पंचूराम सिदार टंकेश पटेल ,राजू लहरे ,बृजेश तंवर ,सैनिक देवराज सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

चौकी रजगामार थाना बालको जिला कोरबा (छ ग)

अपराध क्रमांक – 531/22
धारा – 394,34 ipc

नाम आरोपी :- राधे लाल मंझवार पिता शनि राम मंझवार 22 साल निवासी कोई चौकी रजगामार

जप्त संपत्ति :-

(1) नगदी रकम 6000 रुपये
(2) एक नग atm कार्ड
(3)एक नग आधार कार्ड
(4)एक बॉस का डंडा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!