कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आगाज आज कोरबा जिले की पालीताना खार क्षेत्र के पाली में शुरू हुआ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश में कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के मुख्य आतिथ्य में पालीताना खार विधायक एवं उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण मोहित राम क्रिरकेट्टा के कार्यालय से शुरू हुई पदयात्रा गेस्ट हाउस तक निकाली गई पदयात्रा में कार्यकर्ताओं एवं लोगों में उत्साह देखने को मिला पद यात्रा के समापन में सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता के बीच लाते हुए उनकी योजनाओं को असफल बताया और राज्य सरकार की योजनाओं को सराहा आपको बता दें कि पिछले 3 दिनों से कोरबा सांसद क्षेत्र के दौरे पर हैं वहीं विधायक मोहित राम क्रिरकेट्टा भी लगातार क्षेत्रीय दौरे पर रहकर जनता से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को जानने और उनका समाधान करने का प्रयास लगातार कर रहे हैं
Related Articles
स्पीकर व सांसद पहुंचे वनांचल, आदिवासियों का उत्थान के दिए निर्देश ,अजगरबहार-सतरेंगा सहित अन्य गांवों में किया दौरा, ग्रामीणों से मिले
October 23, 2021
Cyber Crime Analysis and profiling system (CyCAPS) पोर्टल के संचालन संबंधी प्रशिक्षण का पुलिस मुख्यालय में आयोजन
September 21, 2022
Check Also
Close