कोरबा 08 दिसंबर 2022/कलेक्टर श्री संजीव झा ने अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित कर्मचारी को निलंबित कर दिया है। कर्मचारी के अनुपस्थित रहने से जनहित से जुड़े कार्य प्रभावित होने के कारण कर्मचारी पर निलंबन की कार्यवाही की गई है। एसडीएम कोरबा के प्रतिवेदन अनुसार सहायक ग्रेड-02 कर्मचारी मनोज कुमार गोभिल 19 अक्टूबर 2022 से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं। कर्मचारी के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण तहसील अजगरबहार के जनहित से जुड़े कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जो कि शासकीय कार्यों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता का प्रतीक है। कलेक्टर श्री झा ने एसडीएम के प्रतिवेदन पर संज्ञान लेते हुए मनोज कुमार गोभिल को निलंबित कर दिया है। कर्मचारी को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा 1966 के नियम 09 के तहत निलंबित किया गया है। निलंबन काल के दौरान उनका मुख्यालय कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी सामान्य में नियत किया गया है। निलंबित कर्मचारी श्री गोभिल सहायक ग्रेड-02 को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
Related Articles
फर्नीचर घोटाले में निपट गए डीईओ ,कोरबा सहित अन्य जिलों में भी फर्नीचर घोटाले पर हो सकती है कार्यवाही
August 1, 2021
Breking…..Central government implements Citizenship Amendment Act (CAA) -देश में लागू हुआ CAA , केंद्र से जारी हुआ नोटिफिकेशन
March 11, 2024